- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- माइनिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की...
माइनिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत शेरगंज के पास हॉस्टल में माइनिंग के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि ऐश्वर्य सिंह पुत्र संतोष सिंह चौहान 22 वर्ष, निवासी कैमोर जिला कटनी, यहां आदित्य कॉलेज से माइनिंग में डिप्लोमा कर रहा था और कॉलेज के पास ही संस्कार हॉस्टल में किराये पर कमरा लेकर रहता था। सोमवार शाम को उसके पिता एक शादी समारोह में शामिल होने बिरसिंहपुर आए थे, तब बेटे से मुलाकात हुई थी, लेकिन जब मोबाइल पर फोन किया तो ऐश्वर्य ने फोन नहीं उठाया, लिहाजा संतोष ने कॉलेज में सम्पर्क किया तो पता चला कि वह क्लास में नहीं आया। इसी बीच लगभग 12 बजे हॉस्टल से उनके पास फोन गया कि ऐश्वर्य ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर गमछे से फांसी लगा लिया है।
नहीं मिला सुसाइड नोट ---
खबर मिलते ही परिजन सतना पहुंच गए, वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर दरवाजा तोड़कर लाश को फंदे से उतरवाया और कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ऐसे में मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया। माना जा रहा है कि छात्र ने रात में ही खुदकुशी कर ली थी। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम डॉ. शरद दुबे और डॉ. अल्का मोले की टीम से कराया गया। पिता के मुताबिक ऐश्वर्य कैमोर में एबीवीपी का नगर मंत्री था। कुछ दिन पूर्व उसके साथ कोई घटना हुई थी, मगर दुर्घटना की जानकारी देकर घर में ही इलाज कराया था। अब जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकता है।
Created On :   20 April 2022 4:29 PM IST