- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- हफ्ते भर से बंद है खनिज पोर्टल फिर...
हफ्ते भर से बंद है खनिज पोर्टल फिर भी निकल रही रेत
डिजिटल डेस्क सीधी। जिले में हफ्ते भर से खनिज पोर्टल बंद होने के बाद भी बिना टीपी के ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ से रेत निकासी हो रही है। इसके साथ ही रेत खदान वारपान, खुटेली, रामडीह, गोतरा, निधिपुरी से रात के समय रेत की अवैध निकासी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि रेत के अवैध कारोबार में लगे बिना नंबर के एक 407 वाहन ने सीधी-डेम्हा मार्ग पर स्थित मधुरी गांव में एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद अवैध उत्खनन को लेकर न तो खनिज विभाग सक्रिय हुआ और न ही पुलिस, राजस्व महकमा कार्रवाई कर रहा है। अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जिले में नाम मात्र की भी कार्रवाई नहीं हुई है। जिले में खनिज पोर्टल पिछले कई दिनों से बंद है जिस कारण टीपी जारी नहीं हो रही फिर भी बजरंगगढ़ सहित पंचायतों के नाम स्वीकृत अन्य खदानों से रात के समय अवैध रेत की धड़ाधड़ निकासी हो रही है। बजरंगगढ़ रेत खदान से जब वाहनों के लिये टीपी जारी की जाती थी तो वहां से इंदौर, भोपाल, जबलपुर के नाम टीपी जारी की जाती थी। इसी टीपी के सहारे वाहनों द्वारा रेत परिवहन के लिये एक दिन में ही दर्जनों चक्कर लगाते थे।
रात में ढो रहे अवैध रेत
रेत का अवैध कारोबार एक सप्ताह से बड़े पैमाने पर चल रहा है। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही रेत के ओव्हरलोड वाहन काफी तेज रफ्तार में दौडऩा शुरू कर देते हैं। वाहनों के निकलने का सिलसिला शुरू होते ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस भी जगह-जगह सुविधा श्ुाल्क वसूली के लिये तैनात हो जाती है। दरअसल सभी रेत खदानों की प्रदेश सरकार द्वारा नये सिरे से निविदा आमंत्रित कर आवंटन का कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान सभी रेत खदानों से रेत का उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है फिर भी जो रेत खदानों का संचालन पंचायतों के नुमाइंदों के संरक्षण में करते थे उनके द्वारा अपना कारोबार निर्वाध रूप से सुचारू रखा गया है।
इनका कहना है-
मुझे बजरंगगढ़ से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो मैं पुलिस चौकी प्रभारी से बात कर बिना टीपी के रेत परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगवाने की कार्रवाई जल्द से जल्द सुनिश्चित कराऊंगा।
अशोक पाण्डेय, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन।
Created On :   16 Feb 2020 6:56 PM IST