महीनों से खराब सीएचसी परिसर में लगा लाखों का आरओ प्लांट सफेद हाथी साबित हो रहा है

Millions of RO plants in the CHC premises, which have been damaged for months, are proving to be white elephants.
महीनों से खराब सीएचसी परिसर में लगा लाखों का आरओ प्लांट सफेद हाथी साबित हो रहा है
बलिया महीनों से खराब सीएचसी परिसर में लगा लाखों का आरओ प्लांट सफेद हाथी साबित हो रहा है

डिजिटल डेस्क, रसडा (बलिया) जनपद का सबसे बड़ा अस्पताल रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां चिकित्सक व दवाओ  के अभाव में जहां दुर्व्यवस्था से जूझ रहा है ।
वहीं इस परिसर में नगरपालिका से  लाखों की लागत से लगा आरओ प्लांट महीनों से खराब पड़ा है किंतु विभागीय उदासीनता के चलते यह मात्र शो पीस बनकर रह गया है। आलम यह है कि इस आरो प्लांट के खराब होने की जानकारी स्वास्थ महकमा के जिम्मेदार लोगों को होने के बावजूद भी इस बदहाली की ओर अग्रसर होने की हाल पर छोड़ दिया गया है। 
वैसे ठंड के चलते इसका प्रयोग कम होता रहा किंतु अब गर्मी की शुरूआत होते ही शुद्ध जल के लिए लोग दर-दर भटकने को बाध्य हैं। आरओ प्लांट से सटे नाली की सफाई नहीं कराये जाने के चलते सीएचसी की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुलती नजर आ रही है।
हालांकि इस सन्दर्भ मे जब नगरपालिका के ईओ राजेंद्र प्रसाद का ध्यान 8 मार्च को  आकृष्ट करते हुए संवाददाता ने पूछा हुजूर कबतक आरओ ठीक हो जायेगा।
तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं था महीनों से आरओ खराब है बरहाल आप जागरूक पत्रकार  है इस लिए जल्द ही ठीक कराया जायेगा।
इस संन्दर्भ मे जब सीएचसी के अधीक्षक डा० वीपी यादव को ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूछा  तो उन्होंने कहा कि तीन मार्च को मतदान वाले दिन कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी जी से कहा था ।
इस खबर को प्रमुखता से रखा था 
मगर दो हफ्ते बाद भी नहीं चालू हो सका आज पुनः ध्यान आकृष्ट कराया गया तो ईओ राजेंद्र प्रसाद ने बतलाया कि देखते हैं ।

Created On :   25 March 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story