बिहार: लॉकडाउन में लौटे प्रवासी अब काम के लिए बाहर नहीं जाना चाहते- नीतीश

Migrants returned to Bihar no longer want to go out to work: Nitish
बिहार: लॉकडाउन में लौटे प्रवासी अब काम के लिए बाहर नहीं जाना चाहते- नीतीश
बिहार: लॉकडाउन में लौटे प्रवासी अब काम के लिए बाहर नहीं जाना चाहते- नीतीश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा, अन्य राज्यों से बिहार लौटे प्रवासी अब काम करने के लिए बाहर नहीं जाना चाहते। उन्होंने कहा, राज्य सरकार लगातार ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।

नीतीश ने शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ते हुए कहा, लॉकडाउन के दौरान मैंने बिहार लौटे मजदूरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। मुझे लगा कि वे काम के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते। ऐसी योजनाएं लौटे मजदूरों के लिए लाभकारी होंगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि केंद्र की अगुवाई में शुरू होने वाली यह योजना उन प्रवासी श्रमिकों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी जो अभी दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार योजना को प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार की ओर से तोहफा बताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी योजना है, इसका लाभ गरीबों को मिलेगा।

उन्होने कहा कि राज्य में मनरेगा के तहत जो कार्य हो रहे हैं उससे गरीबों को जोड़ा जायेगा। उन्होंने बिहार में चलाई जा रही जल, जीवन हरियाली योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलित करने के लिए बनाई गई इस योजना से भी रोजगार बढ़ाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जो भी योजनाएं है, इनमें मजदूरों को काम दिया जायेगा।

 

Created On :   20 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story