साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का दिया गया संदेश

Message of national unity and integrity was given by taking out a cycle rally
साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का दिया गया संदेश
वर्धा साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का दिया गया संदेश

डिजिटल डेस्क, वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्वसंध्या पर शनिवार, 30 अक्टूबर को वर्धा शहर से साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया गया। इस समय हिंदी विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हिंदी विवि के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल और प्रमुख अतिथि दिल्ली के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त डॉ.सत्यकाम मिश्र ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जो वर्धा शहर के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज चौक(आर्वी नाका), छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, महात्मा गांधी पुतला चौक, डॉ.बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर चौक, सुभाषचंद्र बोस चौक (जिला सामान्य अस्पताल), जमनालाल बजाज चौक, लाल बहादुर शास्त्री चौक मार्ग से होते हुए वापस विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर पहंुचकर रैली का समापन किया गया। इस रैली में अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी सहित 150 से अधिक लोग सहभागी हुए थे। सर्वप्रथम कुलपति प्रो.रजनीश कुमार शुक्ल और मुख्य अतिथि डॉ.सत्यकाम मिश्र ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पण अभिवादन किया। उसी तरह प्रति कुलपति प्रो.चंद्रकांत रागीट ने रैली के मार्ग पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्पण कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति द्वय प्रो.हनुमानप्रसाद शुक्ल एवं प्रो. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव कादर नवाज खान, समस्त अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह आयोजन शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर अनिकेत आंबेकर तथा जनसंचार विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. गीता शाहू ने किया। 

Created On :   31 Oct 2021 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story