- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10...
मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर को
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक होशंगाबाद ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के मन कक्ष में किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त भोजन न करना या अधिक भोजन करना, अधिक नींद या कम नींद आना, खुद को लोगों और गतिविधियों से दूर रखना, निराश, असहाय महसूस करना, भ्रमित, भुल्लकड़, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, बेचेनी, दुखी होना, स्वयं को नुकसान पहुँचाने के विचार आना, बच्चों/युवाओं/ बुजुर्गो की भावनात्मक समस्याएं, सीमा से अधिक उत्तेजना या चचंलता मानसिक बीमारी के सामान्य लक्षण है। उक्त लक्षण से संबंधित व्यक्ति जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में प्रात: 9 बजे से उपस्थित होकर अपनी जॉच एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
Created On :   10 Oct 2020 1:04 PM IST