- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- संजय बियाणी की हत्या के विरोध में...
संजय बियाणी की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. नांदेड के उद्योजक तथा समाजरत्न संजय बियाणी की गत 5 अप्रैल को अज्ञात हमलावरों ने निर्दयता के साथ हत्या की । इस घटना के निषेधार्थ संपूर्ण देश में माहेश्वरी समाज तथा राजस्थानी समाज में जन आक्रोश उत्पन्न हुआ है । नांदेड में बियाणी ने 73 ज़रुरतमंदों का सपना पुरा करते हुए उन्हें पक्के घर बनाकर दिए । उनकी दानवीर वृत्ति संपूर्ण देश में प्रसिध्द है । इसके अलावा उनसे प्रेरणा लेकर देश में जगह-जगह ऐसे प्रकल्प समाज की ओर से निर्माण करना शुुर हुए । ऐसे दानवीर युवा उद्योजक की हत्या का वाशिम तहसील माहेश्वरी समाज संगठन व समाजजनों की ओर से तीव्र निषेध करते हुए जिलाधिकारी के मार्फत एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया । ज्ञापन में हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की एकमुखी मांग की गई । साथही जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में समाजजनांे ने 2 मिनिट का मौन रखकर संजय बियाणी को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की । इस अवसर पर श्रध्दांजलि सभा का संचालन समाजसेवी निलेश सोमाणी ने तो प्रस्ताविक वाशिम तहसील माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष मनिष मंत्री ने किया ।
संजय बियाणी हत्याकांड : माहेश्वरी समाज ने प्रतिष्ठान बंद रखकर किया निषेध
उधर मंगरुलपीर में भी विरोध हुआ। गत 5 अप्रैल को नांदेड शहर के प्रसिध्द उद्योजक संजय बियाणी की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब सुबह 11 बजे वे किसी से मिलकर अपने घर वापस लौटे थे । दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के चलते व्यावसायियों समेत नागरिकों मंे दहशत और असुरक्षा की भावना निर्माण हुई है । इस हत्याकांड के निषेधार्थ माहेश्वरी समाज के नागरिकों ने दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठानो बंद रखते हुए संजय बियाणी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी उपविभागीय अधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजा गया । इस अवसर पर माहेश्वरी जिला संगठन मंत्री गजेंद्र बजाज, माहेश्वरी संगठन जिला सहसचिव संजय राठी, माहेश्वरी संगठन तहसीलाध्यक्ष सतीश राठी, सचिव अनिल भंसाली, सुनील मालपाणी, पप्पु बंग, नंदलाल जाखोटिया, सतीश बाहेती, सुनील भूतडा, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश बंग, नरेंद्र बजाज, रोशन लाहोटी, डा. बियाणी, डा. असावा व राजस्थान समाज नागरिक बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।
Created On :   10 April 2022 2:41 PM IST