परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी,एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted by NSUI in the examination results
परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी,एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
शहडोल परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी,एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के बाद भी फेल कर दिया गया। कुछ को दो विषयों में ग्रेश देकर पास किया, कुछ को नहीं देकर फेल कर दिया गया। यह भी मांग की गई कि रिजल्ट में थ्योरी व प्रैक्टिकल के नंबर दर्शाया जाए। साथ ही छात्र संख्या के मद्देनजर 10 बसें चलाई जाएं। ज्ञापन लेते हुए कुलपति द्वारा मांगों को 10 दिन में  पूरा करने का भरोसा दिया गया है। सौरभ तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन का घेराव कर विरोध जताया गया। इस मौके पर आशीष द्विवेदी, प्रमोद, मयंक, राहुल, शुभम, ऋषभ, अंकुश, अमन तिवारी, सिद्धार्थ, कुणाल, दुर्गेश, आयुष, निखिल, आकाश, सारोन, सिमरन कौर, आरजू, श्रद्धा, निक्की सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   4 Nov 2022 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story