आदिवासी-वनवासियों को वनभूमि पट्टा दिलाने सौंपा ज्ञापन

Memorandum handed over to tribal forest dwellers to get forest land lease
आदिवासी-वनवासियों को वनभूमि पट्टा दिलाने सौंपा ज्ञापन
पन्ना आदिवासी-वनवासियों को वनभूमि पट्टा दिलाने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिला में सेकड़ों आदिवासी 06 दिसंबर 2005 के पूर्व से वन भूमि में काबिज है जिन्हें आज तक वन भूमि वन पट्टा प्रदान नहीं किए गए जिससे आज आदिवासी वनवासी लोग आक्रोशित हैं। पूर्व में वन भूमि पट्टा वितरण किए गए हैं परंतु वनवासियों के पास अन्य किसानों की तरह सुविधा प्राप्त नहीं है। जैसै बैंक से ऋण, खाद, बीज, कपिलधारा निर्माण व अन्य सुविधाएं प्राप्त नहीं है और भी किसानों की तरह सुविधाएं उन्हें प्रदान नहीं की जाती हैं। क्षेत्र के आदिवासी वनवासी वन भूमि पट्टा प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं इसी बात को लेकर आज रैपुरा तहसील में सभी क्षेत्र से एकत्रित हुए आदिवासी वनवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार रैपुरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि अगर 15 दिवस के अंदर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सभी आदिवासी वनवासी एकत्रित होकर खूंटा गाडो आंदोलन की शुरुआत करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।  
 

Created On :   15 July 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story