- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- ठंड के साथ गलन बढ़ी, पारा लुढका -...
ठंड के साथ गलन बढ़ी, पारा लुढका - बदल रहे स्कूल, ऑफिस की टाइमिंग
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। दो दिनों की बारिश के बाद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने तेजी से जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। सोमवार को शाम के बाद मौसम के मिजाज में महसूस की गई ठंड के साथ गलन, मंगलवार को दिनभर लोगों ने महसूस की। सुबह घर से बाहर बिना गर्म कपड़ों के निकलना मुश्किल था। गर्म कपड़े पहने होने के बाद भी लोग राहत पाने धूप, रूप हीटर या अन्य ऐसे माध्यमों का सहारा राहत पाने लेते रहे। हालांकि धूप लेने वालों को गर्म पकड़े पहने होने और धूप दोनों से ही जरूरत के मुताबिक राहत नहीं मिल पा रही थी, क्योंकि सर्द हवाओं ने पहले के दिनों के मुकाबले मंगलवार को कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ा था। जिससे पूरा माहौल ही हालत पस्त कर देना वाला बना रहा। मौसम के इस बदले रूख में सुबह-सुबह स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वालों की हालत भी खस्ता हो रही थी। जिसके मद्देनजर स्कूलों की टाइमिंग भी बदली जाने लगी है। ताकि, कड़ाके की ठंड से लोगों की सेहत न प्रभावित होने पायें। मौसम के इस बदले मिजाज में मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक दिन पहले सोमवार के मुकाबले गिरावट में रहा। सोमवार के मुकाबले मंगलवार की देर रात तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक जा लुढका था। जिससे मंगलवार को न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पडऩे लगी अलाव की जरूरत
ठंड से राहत पाने के लिये अलाव हमेशा से ही बड़ा राहतकारी माध्यम रहा है। इसलिये इस बार भी बढ़ती से राहत पाने लोग अलाव की जरूरत महसूस करने लगे हैं। हमेशा से शहर क्षेत्र में अलाव के लिये नगर निगम द्वारा लकड़ी व्यवस्था की जानी होती है, लेकिन अभी तक इसे लेकर निगम की ओर से कोई सक्रियता सामने नहीं आयी है। जिसके कारण लोग मजबूर होकर कचरे में पड़े कागज-कचरे के ढेर, टायर-जूट आदि जलाकर राहत पाने की जुगत करने लगे हैं।
Created On :   18 Dec 2019 2:21 PM IST