यात्री ट्रेनों में चलाई गई मेगा जांच मुहिम

Mega investigation campaign launched in passenger trains
यात्री ट्रेनों में चलाई गई मेगा जांच मुहिम
अकोला यात्री ट्रेनों में चलाई गई मेगा जांच मुहिम

डिजिटल डेस्क, अकोला. भुसावल मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग व आरपीएफ विभाग ने संयुक्त रूप से जांच मुहिम चलाते हुए 46 यात्री गाडियों की जांच की। इस मेगा जांच मुहिम बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया । कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण होने के बाद रेल विभाग यात्रियों गाडियों को आरंभ कर दिया है। लेकिन बहुत सी गाडियां आरंभ नहीं हो पाई है। यात्री करने के लिए ट्रेन को पहली प्राथमिकता देते हैं। ट्रेनों की कमतरता के चलते सभी ट्रेन हाऊसफुल चल रही है, ट्रेन में बढ़ती भीड़ के कारण कुछ यात्री बिना टिकट लिए यात्रा करते हैं। इस बात का गंभीरता से लेते हुए भुसावल मंडल रेल प्रबंधक एस एस केडिया की अध्यक्षता एवं मुख्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक शिवराज मानसपुरे के मार्गदर्शन में भुसावल वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ विभाग की संयुक्त अगुवाई में खंडवा से इगतपुरी तक 30 टीम का गठन किया गया था। इस दल ने अमरावती से भुसावल चालीसगांव, धुलिया, जलंब, विभाग तक एक दिवसीय टिकट जांच मुहिम चलाई गई। इस एक दिवसीय टिक जांच अभियान मुहिम में टिकट निरीक्षकों एवं आरपीएफ के 140 जवानों को शामिल किया गया था। इस दल ने नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, अकोला, बडनेरा रेलवे स्टेशन पर जांच की गई। इसके अलावा टिकट निरीक्षकों तथा आरपीएफ के जवानों ने संयुक्त जांच में 46 यात्री टेनों की जांच की। भुसावल स्टेशन पर मुख्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक शिवराज मानसपुरे, मुख्य मंडल सुरक्षा कमांडर उपस्थित थे। रेल विभाग के इतिहास में इतने बडे पैमाने पर मेगा जांच मुहिम में सभी टिकक चेकिंग इंस्पेक्टर, आरपीएफ के अलावा अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने सहयोग दिया। इस विशेष एक दिवसीय जांच मुहिम में बिना सक्षम टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। 

Created On :   27 Jun 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story