- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी: स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के...
सीधी: स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन तथा अध्यक्षता में दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में दिनांक 08.10.2020 को सभी न्यायाधीशगण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायाधीश श्री सिंह द्वारा स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु सभी न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया साथ ही मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के निराकरण के लिये बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर पक्षकारों के प्रकरणों के निराकरण व निर्णीत प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि तत्काल दिलाये जाने पर बल दिया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश ममता जैन, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुनील कुमार जैन, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल.सोनिया, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश आर.पी.कतरौलिया तृतीय अपर जिला न्यायाधीश योगराज उपाध्याय, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश राजेश सिंह, पंचम अपर जिला न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सीधी के तृतीय अतिरिक्त अपर जिला न्यायाधीश ललित कुमार झा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी अशोक कुमार त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मिनी गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्र. श्रेणी राहुल सिंह यादव, न्यायिक मजि. प्र. श्रेणी सविता वर्मा, न्यायिक मजि. प्र. श्रे. प्रीति पाण्डेय, न्यायिक मजि. प्र.श्रे. प्रदीप सिंह परिहार, ट्रेनिंग जज सुभाशु ताम्रकार एवं विशद गुप्ता उपस्थित रहे।
Created On :   9 Oct 2020 2:20 PM IST