संक्रमण का खतरा... गायनिक लेबर रूम और ओटी से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट खुले में फेंक रहे

Medical waste coming out of gynec labor room and OT is being thrown in the open
संक्रमण का खतरा... गायनिक लेबर रूम और ओटी से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट खुले में फेंक रहे
छिंदवाड़ा संक्रमण का खतरा... गायनिक लेबर रूम और ओटी से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट खुले में फेंक रहे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट मटेरियल खुले में फेंककर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। गायनिक यूनिट के लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य वार्डों से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है। खुले में फेंके जा रहे अपशिष्ट के संपर्क में आने से मरीज व उनके परिजनों को संक्रमण का खतरा है।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने बायोमेडिकल वेस्ट एकत्र करने पुरानी मच्र्युरी कक्ष में व्यवस्था बनाई है, लेकिन कर्मचारी खुले में ही बायोमेडिकल वेस्ट फेंक देते है। यहां घूमने वाले आवारा कुत्ते इस कचरे को मुंह में दबाकर पूरे परिसर में फैला देते है। अस्पताल परिसर में फैली पड़ी गंदगी और अपशिष्ट के संपर्क में आने से लोगों को संक्रमण का खतरा है। प्रबंधन के जवाबदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  
प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन-
बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम २०१८ के मुताबिक होना चाहिए। बायोमेडिकल वेस्ट मनुष्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। अपशिष्ट को खुले में नहीं फेंका जा सकता। मनुष्य व पर्यावरण के संपर्क में लाए बिना मेडिकल वेस्ट नष्ट करना होता है। अस्पताल प्रबंधन इन नियमों की अनदेखी कर रहा है।
बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के नियम-
पीला बैग- मानव अंग व तंतु, मरहम-पट्टी, प्लास्टर, कॉटन स्वॉब, ब्लड बैग, ब्लड से संक्रमित कपड़े।
लाल बैग- संक्रमित प्लास्टिक ट्यूब, ड्रिप सेट, इंट्राकेट सेट, कैथेटर, मूत्र बैग, सीरिंज, दस्ताने।
नीला बैग- इंजेक्शन, वॉयल, पैथालॉजी की स्लाइड, टेस्ट ट्यूब, दवाई की कांच की खाली बॉटल, टूटी शीशी।
पंक्चर प्रूफ बॉक्स- नुकीले अपशिष्ट जैसे सुई, ब्लेड, धारदार संक्रमित वस्तुओं को रखा जाता है।
सामान्य अपशिष्ट प्रबंधन....
डार्क नीले डस्टबिन- कागज, साधारण थैली, डिस्पोजेबल ग्लास, सीरिंज का कचरा।
डार्क हरा डस्टबिन- फल, सब्जी, बचा खाना आदि।
क्या कहते हैं अधिकारी-
बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था है। कुछ कर्मचारियों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है। इसको लेकर पूरे स्टाफ को हिदायत दी जाएगी।
 

Created On :   19 Aug 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story