- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रतलाम
- /
- रतलाम: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ...
रतलाम: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई
डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन होटल स्वाद में गुरुवार को किया गया। कार्यशाला में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के अन्तर्गत बेटियों के निरन्तर घटते जन्म को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तर एवं परियोजना स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। सतत् रुप से बेटी जन्म में होने वाली कमियों को इंगित किया गया। कार्यशाला में सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बेटियों के महत्व तथा समाज में बेटे-बेटी को लेकर व्याप्त धारणाओं, विसंगतियों की जानकारी दी गई। मीडिया से बेटियों की सुरक्षा, उनको प्रोत्साहित करने के सन्दर्भ में वृहद् स्तर पर समाज में संदेशों के प्रसारण की अपील श्री मिश्रा द्वारा की गई। वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश टांक द्वारा बेटियों के जन्म को बढावा देने की पहल पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने उन कारणों को इंगित किया जिनकी वजह से कई स्थानों एवं समाजों में बेटियां कम जन्म लेती हैं। बेटी जन्म को किस प्रकार बढावा देने की बात कहते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आन्दोलन की सराहना की गई। प्रेस क्लब सचिव श्री मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आन्दोलन की सराहना करते हुए बेटी जन्म को बढावा देने का आग्रह अपने उदबोधन में किया गया। उन्होंने घटती कन्या जन्म दर की बात करते हुए कहा कि समय रहते बेटियों को नहीं बचाया गया तो भविष्य में विभिन्न प्रकार के अपराधों में वृद्धि होने का अंदेशा भी हो सकता है। कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री शकील अहमद खान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती पवनकुंवर सिसौदिया भी उपस्थित थे। श्रीमती सिसौदिया द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत जिले की वर्तमान स्थिति को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। साथ ही विभागीय गतिविधियों की जानकारी भी मीडियाजनों को दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा द्वारा मोबाईल पर दिए संदेश से अपनी उपस्थिति कार्यशाला में दर्ज की गई। श्रीमती लोढा द्वारा उपस्थित समस्त मीडियाजनों के लिए स्वागत उद्बोधन मोबाइल द्वारा दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने की पहल की गई ताकि बेटियों का एक सशक्त वर्चस्व समाज में स्थापित हो सके। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित मीडियाजनों से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आग्रह किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार हेतु मीडियाजनों को बेग, स्टीकर एवं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की विस्तृत रुपरेखा सहित किट उपलब्ध कराई गई। महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक संचालक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा कार्यशाला में मीडियाकर्मियों एवं उपस्थित प्रतिभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के अधीक्षक श्री योगेन्द्रसिंह चौहान, श्री सत्यनारायण जोशी, श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत, श्री अजयसिंह सेंगर एवं कु. आयुषी पोरवाल का विशेष योगदान रहा। आभार श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने माना।
Created On :   16 Oct 2020 3:38 PM IST