- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- प्राकृतिक आपदा व्यवस्थापन के तहत की...
प्राकृतिक आपदा व्यवस्थापन के तहत की जा रही उपाययोजना
डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका प्रशासन की ओर से प्राकृतिक आपदा व्यवस्थापन के तहत उपाययोजनाएं की गई है। प्राकृतिक आपदा आने पर नागरिकों को तत्पर सेवा उपलब्ध हो इसके लिए विशेष नियोजन किया गया है। इस संदर्भ में मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने विधायकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। आयुक्त द्वारा आयोजित इस बैठक में विधायक अमोल मिटकरी, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक नितिन देशमुख की उपस्थिति रही। जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री बच्चू कडू ने बैठक आयोजित कर विधायकों को प्राकृतिक आपदा व्यवस्थापन की जानकारी देने की सूचना दी थी।
233 नालों की सफाई पूर्ण
पिछले वर्ष हुई तेज बारिश के बाद कई निचले इलाकों में पानी भर गया था। साथ ही मोर्णा नदी की बाढ़ से नागरिकों का काफी नुकसान हुआ था। इस वर्ष ऐसी स्थिति निर्माण न हो इसलिए प्राथमिकता से नालों की सफाई की जा रही है। मनपा क्षेत्र के 249 छोटे-बड़े नालों में से 233 की सफाई पूर्ण हो चुकी है। शेष 16 नालों की पोकलेन मशीन से युध्द स्तर पर सफाई की जा रही है। हाल ही में 11 जून को हुई बारिश से कुछ परिसरों में पानी इकट्ठा हो गया था। नागरिकों की प्राप्त शिकायतों के आधार पर उपाययोजनाएं की गई है।
219 जर्जर इमारतें
मनपा के चारों जोन में 219 जर्जर इमारतें है। संबंधितों को नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही करने की सूचना अधिकारियों को दी गई है। मनपा के दमकल कार्यालय में आपदा व्यवस्थापन कक्ष 24 घंटे कार्यान्वित किया गया है। इस बैठक में मनपा उपायुक्त डा. पंकज जावले, पूनम कलंबे, अनिल अडागले, सहा. आयुक्त जगदीश देशमुख, क्षेत्रीय अधिकारी विजय पारतवार, विठ्ठल देवकते, देवीदास निकालजे, दिलीप जाधव, कार्यकारी अभियंता अजय गुजर, मुख्य दमकल अधिकारी मनियार, कार्यकारी अभियंता एच. जी. ताठे, अनिल बिडवे, जितेंद्र तिवारी, भरत शर्मा, प्रवीण मिश्रा, चंदन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
इस सूचना के तहत मनपा आयुक्त व प्रशासक कविता द्विवेदी ने मनपा के स्थायी समिति सभागृह में बैठक का आयोजन किया। बैठक में आयुक्त ने जानकारी दी कि बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर आवश्यक उपाययोजना को लेकर तैयारी पूरी की गई है। एनजीओ की सूची तैयार की गई है। नदी किनारे रहनेवाले नागरिकों को शाला में स्थानांतरित करने पर उनके भोजन के लिए संस्था की सूची तैयार है। पेड़ गिरने, मकान क्षतिग्रस्त होने समेत प्राकृतिक संकट के दौर में उपाययोजना के लिए टीम तैयार रखी गई है।
Created On :   15 Jun 2022 6:12 PM IST