एक्शन में आईं महापौर, चार साल में हुई खरीदी का मांगा हिसाब,रोका भुगतान

Mayor came into action, sought account of purchases made in four years, stopped payment
एक्शन में आईं महापौर, चार साल में हुई खरीदी का मांगा हिसाब,रोका भुगतान
लैपटॉप खरीदी और डॉग नसबंदी में फर्जीवाड़ा एक्शन में आईं महापौर, चार साल में हुई खरीदी का मांगा हिसाब,रोका भुगतान

डिजिटल डेस्क,कटनी। नगर निगम पिछले दो ढाई साल से चल रहे फर्जीवाड़ा की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग में लैपटॉप सहित कुर्सी-टेबल, आलमारी खरीदी एवं आवारा कुत्तों की नसबंदी में किए गए फर्जीवाड़ा इन दिनों नगरनिगम में चर्चा का विषय है। महापौर के संज्ञान में मामला आते ही महापौर ने पिछले चार साल में हुई कम्प्यूटर, लेपटॉप एवं आफिस के कार्यों की खरीदी का हिसाब मांगा है। जिससे इस घोटाला से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों में हडक़म्प मचा है।

74 हजार का लगा दिया बिल

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने 74 हजार रुपये लेपटॉप का बिल पेश किया तो लेखा विभाग के कान खड़े हो गए। आखिर इतना महंगा लेपटॉप देखने की जिज्ञासा हुई तो पता चला कि वह तो अधिकारी के घर की शोभा बढ़ा रहा है। तब आनन फानन में लैपटॉप घर से मंगाकर पेश किया गया। बताया जाता है कि लेखा विभाग ने अधिकृत विक्रेता से उस मॉडल के लैपटॉप वास्तविक कीमत की जानकारी मांगी है। स्वच्छता अधिकारी द्वारा अपने कक्ष के लिए खरीदी गई टेबल, कुर्सी एवं आलमारी भी जांच के दायरे में है।

400 डॉग को लगा दिया बिल

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 400 स्ट्रीट डॉग की नसबंदी का दो लाख रुपये का बिल पेश किया है। यह कार्य अपने किसी चहेते एनजीओ के माध्यम से कराया गया। जबकि बिल के साथ मात्र 20 फोटो लगाई हैं। डॉग की नसबंदी के लिए किस आपरेशन थियेटर का उपयोग किया गया, उन्हे सप्ताह भर तक कहां रखा गया, इसका कोई उल्लेख बिल के साथ नहीं दिया और न ही वीडियोग्राफी कराई। यह मामला भी सामने आते ही महापौर ने बिल भुगतान पर रोक लगवा दी।

इनका कहना है

लैपटॉप, कम्प्यूटर, टेबल कुर्सी खरीदी में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है। चार में की गई खरीदी का संबंधित विभागों से ब्यौरा मांगा है। जानकारी मिलने के बाद भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। स्ट्रीट डॉग की नसबंदी में भी गड़बड़ी की जानकारी मिली है, उसका भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं, इसकी भी जांच कराई जाएगी। 

-प्रीति संजीव सूरी महापौर

 

Created On :   2 Sept 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story