- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- मे.-चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल...
मे.-चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल लि. गढ़ेपान कोटा का D.A.P. (18:46:00) अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
By - Bhaskar Hindi |24 July 2020 9:58 AM IST
मे.-चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल लि. गढ़ेपान कोटा का D.A.P. (18:46:00) अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उर्वरक निरीक्षक (जैतहरी)/सहायक संचालक कृषि द्वारा मेसर्स-म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित-डबललॉक केन्द्र अनूपपुर वि.खं. जैतहरी से मेसर्स-चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल लिमिटेड रजि. आफिस गढ़ेपान, कोटा (राजस्थान) द्वारा प्रदत्त D.A.P. (18:46:00) लॉट नम्बर-T का नमूना गुणवत्ता परीक्षण में अमानक स्तर का पाए जाने के फलस्वरूप पंजीयन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी. गुप्ता ने उर्वरक नियंत्रण आदेष 1985 की धारा 26 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त लॉट के उर्वरक को जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया है।
Created On :   24 July 2020 2:54 PM IST
Next Story