- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इलाज का भुगतान ही नहीं दिया मैक्स...
इलाज का भुगतान ही नहीं दिया मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुरानी बीमारी को छोड़कर सारे इलाज का भुगतान हमारी कंपनी पहले दिन से ही कवर करती है। अस्पताल में कैशलेस किया जाता है और बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान बीमा कंपनी देती है। अनेक प्रकार के वादे करते हुए आम लोगों का बीमा कंपनियाँ करती हैं, पर जब बीमित को जरूरत होती है तो उसे कैशलेस करने से इनकार कर देती है। बीमित बिल सबमिट करता है, तो जिम्मेदार अनेक प्रकार की गलतियाँ या फिर पुरानी बीमारी का हवाला देकर नो क्लेम करने में पीछे नहीं रहते हैं। बीमित बीमा कंपनियों के प्रबंधन के विरुद्ध जालसाजी का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार विभागों से कार्रवाई की लगातार माँग करते आ रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
भुगतान नहीं दिया और शिकायत करने पर उल्टा धमका रहे बीमा अधिकारी
रीवा गैस गोदाम निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि मैक्स बूपा से बीमा कराया हुआ था। पॉलिसी क्रमांक 31475792202000 का प्रीमियम भी प्रति वर्ष जमा कर रहे थे और कैशलेस कार्ड भी उन्हें बीमा कंपनी के द्वारा दिया गया था। वर्ष 2021 में वे सिमरिया के समीप दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए थे। दोनों पैरों का उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था।
इलाज के दौरान अस्पताल में बीमा कंपनी ने कैशलेस नहीं किया था। उपचार के बाद बीमा कंपनी में अनेक प्रकार की रिपोर्ट व बिल सबमिट किए गए थे, बीमा अधिकारियों ने जल्द क्लेम सेटल करने का वादा किया था लेकिन आज तक उन्हें इलाज का भुगतान नहीं दिया। 14 महीने बाद भी बीमित भटक रहा है और उसने बीमा कंपनी की शिकायत की तो कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा क्लेम देने की बजाय उल्टा धमकी दी जाने लगी। बीमित का आरोप है कि उसके साथ जालसाजी की गई है और जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन दे रहे हैं।
Created On :   19 Dec 2022 3:27 PM IST