अपेक्षा से आसान रहा हाईस्कूल परीक्षा का गणित

Mathematics of high school examination was easier than expected
अपेक्षा से आसान रहा हाईस्कूल परीक्षा का गणित
सिवनी अपेक्षा से आसान रहा हाईस्कूल परीक्षा का गणित

डिजिटल डेस्क, सिवनी। माशिम की हाईस्कूल परीक्षा में मंगलवार को छात्रों ने गणित का पर्चा हल किया। जिसमें २२७४७ छात्रों ने परीक्षा दी। गणित जैसे कठिन माने जाने वाले विषय में भी एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। छात्रों का कहना है कि इस बार पेपर बीते वर्षों क ी अपेक्षा काफी सरल आ रहे हैं। वहीं ४० फीदसी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों ने पास होने की संभावना काफी बढ़ा दी है।
८० केंद्रों में २२७४७ छात्रों ने दी परीक्षा
मंगलवार को आयोजित हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में जिले के 80 परीक्षा केन्द्रों में जिसमें कुल 23650 दर्ज परीक्षार्थियों में से 22747 उपस्थित हुए। जबकि 903 छात्र अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण कायम नहीं हुआ।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मंगलवार को भी जिला और खंडस्तरीय उडऩदस्तों के द्वारा परीक्षा के ंद्रों का सतत निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल, सुधीर सिंह ठाकुर व्याख्याता के द्वारा शा बालक हासे स्कूल बरघाट, कन्या बरघाट का निरीक्षण किया गया एवं एसएस कुमरे, एएस राहंगडाले, एस खान,  रश्मि पांडे एवं सुनील तिवारी के द्वारा शाउमावि आष्टा, गंगेरुआ, अरी, धारनाकला एवं खामी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
आसान रही गणित
परीक्षा हाल से बाहर निकले छात्रों का कहना था कि इस बार पेपर अपेक्षाकृत रूप से काफी आसान आ रहे हैं। अंजली चौरसिया का कहना था कि उन्होने जितना सोचा था गणित का पर्चा उससे भी सरल रहा। वहीं रागिनी श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों ने अच्छे अंकों की संभावना काफी बढ़ा दी है। गजेंद्र सिंह ने बताया कि गणित के नाम से ही छात्रों की धड़कने बढऩे लगती हैं लेकिन इस बार यह पेपर काफी आसान रहा।
 

Created On :   23 Feb 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story