मुस्कान को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा जन समूह

Masses took to the streets to bring justice to Muskaan
मुस्कान को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा जन समूह
छिंदवाड़ा मुस्कान को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा जन समूह

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित गुरुकुल की छात्रा के आत्महत्या मामले में शुक्रवार को विरोध में उतरे जनसमूह ने कैंडल मार्च के जरिए पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। विभिन्न सामाजिक, छात्र व राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में सहभागिता की।
गौरतलब है कि परासिया रोड स्थित गुरुकुल में पढऩे वाली दसवीं की छात्रा ने १९ फरवरी को अज्ञात कारणों से जहर पिया था। २२ फरवरी को उपचार के दौरान नागपुर में उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने गुरुकुल प्रबंधन व शिक्षिका पर प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शुक्रवार शाम महात्मा फुले शिक्षण समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई, आम आदमी पार्टी व गुरुकुल के कुछ विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। पोला ग्राउंड में एकत्रित हुए जन समूह ने बैनर, पोस्टर के जरिए कैंडल मार्च निकाला। मृत छात्रा मुस्कान को न्याय दिलाने, दोषियों पर कार्रवाई करने वाले संदेश प्रदर्शित किए गए। पोला ग्राउंड से शहीद मेजर अमित ठेंगे चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। वापस पोला ग्राउंड लौटे प्रदर्शनकारियों ने २ मिनट का मौन रखकर मुस्कान को श्रद्धांजलि दी। इधर जिला माली समाज ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मां ने कहा- बेटी को इंसाफ दिलाने मैं लडूंगी
बरारीपुरा निवासी मृतका की मां दीपमाला पति मनोज चरपे ने नम आंखों से कहा कि मेरी बेटी बहुत मत्वाकांक्षी थी। कुछ लोगों के नाम उजागर करते हुए कहा कि इन लोगों की प्रताडऩा के कारण मेरी इकलौती बेटी मुस्कान मुझसे छिन गई। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि किसी और घर की मुस्कान न छिने। जब तक बेटी को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक लड़ती रहूंगी।

Created On :   26 Feb 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story