मौन श्रद्धांजलि में उमड़ा जनसैलाब, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की 54वीं पुण्यतिथि महोत्सव

Masses gathered in silent tribute, 54th death anniversary festival of Rashtrasant Tukadoji Maharaj
मौन श्रद्धांजलि में उमड़ा जनसैलाब, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की 54वीं पुण्यतिथि महोत्सव
अमरावती मौन श्रद्धांजलि में उमड़ा जनसैलाब, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की 54वीं पुण्यतिथि महोत्सव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की 54वीं पुण्यतिथि महोत्सव में देश-विदेश से आए भक्तों ने शुक्रवार को दोपहर 4.58 बजे राष्ट्रसंत को गुरुकुंज आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। लाखों भक्तों की उपस्थिति में एक साथ मौन श्रद्धांजलि अर्पण करने का देश का यह एकमात्र कार्यक्रम है। इस समय गुरुकुंज से लेकर तिवसा तक जो लोग जहां थे उसी स्थान पर खड़े थे।

 

Created On :   14 Oct 2022 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story