महाराष्ट्र में सामूहिक राष्ट्रगान, शिक्षकों-छात्रों के लिए अनिवार्य 

Mass national anthem in Maharashtra, compulsory for teachers and students
महाराष्ट्र में सामूहिक राष्ट्रगान, शिक्षकों-छात्रों के लिए अनिवार्य 
स्वराज्य सप्ताह महाराष्ट्र में सामूहिक राष्ट्रगान, शिक्षकों-छात्रों के लिए अनिवार्य 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में स्वराज्य सप्ताह के तहत समूह राष्ट्रगान (जन गण मन) गायन का फैसला किया है। 17 अगस्त, बुधवार को सुबह 11 बजे पूरे राज्य में एक ही समय पर समूह राष्ट्रगान गायन का आयोजन होगा। सुबह 11 बजे से 11 बजकर 1 मिनट के बीच राष्ट्रगान गायन कार्यक्रम पूरा करना होगा। राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार राज्य में स्थित महाराष्ट्र सरकार व केंद्र सरकार के कार्यालयों के अलावा निजी प्रतिष्ठानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और संस्थाओं के कर्मचारियों को इस उपक्रम में सक्रिय रूप में हिस्सा लेना आवश्यक होगा। इसके अलावा राज्य के सभी सरकारी, निजी और अन्य प्रकार के स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनिवार्य रूप इसमें शामिल होना होगा। 

 

Created On :   16 Aug 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story