जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा रविवार को सायं 04:30 बजे शहीद स्मारक में स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा रविवार को सायं 04:30 बजे शहीद स्मारक में स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन 

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को सायं 04:30 बजे शहीद स्मारक में स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी, दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक श्री कैलाश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बंगलुरु से सेक्सॉफोन वादिका सुब्बालक्ष्मी संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

प्रेम दुबे ने कहा कि जबलपुर चेम्बर का उद्देश्य है, कि जो भी युवा नए-नए काम कर रहे हैं उन सभी को एक प्लेटफार्म प्रदान करना चाहता हैं। जबलपुर चेम्बर का यह आग्रह है कि जो भी युवा नया व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं, वह इस आयोजन में अवश्य आएं। इस कार्यक्रम में जबलपुर से चुने गये स्टार्टअप को अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जबलपुर चेम्बर के चेयरमेन कमल ग्रोवर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे, राधेश्याम अग्रवाल, अजय बख्तावार, नरिन्दर सिंह पांधे, रजनीश त्रिवेदी, निखिल पाहवा, राकेश श्रीवास्तव, अभिषेक ध्यानी, ज्ञानेन्द्र सिंह, विनीत गोकलानी, अजीत पवार, प्रीति चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित रहे।

चयनित अवार्डीयों के नाम इस प्रकार है-  मुदित्या राघव, चैतन्य राय, प्रखरमनी त्रिपाठी, विवेक 1 मिश्रा, अमित नारायण, साक्षी बैझल, हृदयेश राय अभिषेक विश्वकर्मा, रितेश अग्रवाल, प्रदीप बिसवारी, सुधीर मिश्रा, रोहन श्रीवास्तव - अनन्या वर्मा, अंबिका पटेल- शुभम पटेल, अभिनव सिंह ठाकुर, अवधेश सोलंकी, दर्शना बैस, हार्दिक विश्वकर्मा, स्वाती अग्रवाल, समीर जैन गढावाल, अक्षय जैन, सौरभ सिंह - रोहित सिंह, अनुराग अग्रवाल-संध्या बिरकार, आकाश नेमा, विवेक गोस्वामी, सौरभ सिंह (Revealing Eyes), सौरभ सिंघई- शशांक जैन सम्मानित किए जायेंगे। 
 

Created On :   13 Jan 2023 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story