होना था विवाह, हुआ अंतिम संस्कार - संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत पर गांव को किया सील

Marriage was to be held, funeral was done - the village was sealed on the death of the girl
होना था विवाह, हुआ अंतिम संस्कार - संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत पर गांव को किया सील
होना था विवाह, हुआ अंतिम संस्कार - संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत पर गांव को किया सील

 डिजिटल डेस्क करेली । कोरोना से संबंधित नित नयी सूचनाएं सामने आ रही हैं 7 मई की रात्रि निवारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पिपरिया अम्हेटा में एक 19 वर्षीय युवती की बीमारी के चलते मौत हो गई पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पता चला की युवती बीते कुछ दिनों से सर्दी जुकाम सिर पेट और सीने में दर्द का बताती रही है जिसका ईलाज भी चला था 7 मई को तबियत ज्यादा बिगड़ी और शाम करीब 5 बजे मौत हो गई जिसके बाद प्रशासन को ग्रामीण की सुचना पर हरकत में आया और  पूरे गांव को टोटल लॉक डाउन कर पूर्णता सील किया गया
डोली की जगह उठी अर्थी
निवारी चौकी प्रभारी अनिल भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया अम्हेटा  में मृतक युवती उमा पिता मुंगाराम जाटव उम्र 19 वर्ष की सन्देहास्पद मौत के चलते पूरे ग्राम को तुरंत सील किया गया है मृतिका का 8 मई को विवाह भी सुनिश्चित हुआ था लेकिन 8 मई की युवती की डोली सजने की जगह अर्थी सजी और विवाह संस्कार की जगह अंतिम संस्कार किया गया हालांकि युवती की मौत का कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और कोरोना जाँच रिपोर्ट के बाद की स्पस्ट होगा पूरा गांव और परिजन फि़लहाल गहरे सदमे और दु:ख में है
पूरा गांव कराया सेनेटाइज, सैम्पल भी लिये
संक्रमण के संभावित खतरे के चलते परिजनों को होम कोरंटाइन किया गया है मृतक युवती सहित उसके परिजनों के सैम्पल भी लिये गए है और 8 मई की सुबह करेली में पोस्टमार्टम उपरांत प्रशासन की मौजूदगी में अंत्येष्टि भी कराई गई परिजनों और ग्रमीणों ने भी पिछले कुछ दिनों से बीमारी की बात स्वीकारी है जिसमे उसे जिला अस्पताल में इलाज भी कराया बताया गया है वही संदिग्ध परिस्थितियों  में हुई मौत को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेली श्रीमती स्नेहा मिश्रा ने तत्परता से पहल करते हुए देर रात  मृतिका के घर सहित गांव को सेनेटाइज कराया।
खबर लगते ही प्रशासन हुआ सक्रिय
सूचना के तत्काल बाद ही करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध सहित नरसिंहपुर एसडीएम महेश कुमार बमन्हा, एसडीओपी अर्जुन उईके, तहसीलदार करेली आरके मेहरा, तहसीलदार नरसिंहपुर, नायब तहसीलदार अनामिका सिंह, बीएमओ डॉ ऋषि साहू, पटवारी राहुल पटेल पहुंचेघटना की संपूर्ण जांच के उपरांत मृतक के शव को मरचुरी में भेजा गया मेडीकल टीम में बीएमओ डॉ ऋषि साहू सहित डॉ गुलाब खट्टर महामारी विशेषज्ञ नरसिंहपुर,  डॉ राहुल आरबीएसके, लैब टेक्नीशियन अर्जुन भगत, एम्बुलेंस ड्राइवर लोकेश होतवानी, गार्ड शब्बीर खान की सजग भूमिका रही।
 

Created On :   9 May 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story