नवम्बर-दिसम्बर में विवाह के हैं सीमित मुहूर्त, फिर लगेगा लम्बा ब्रेक

Marriage is limited in November-December, then there will be a long break
 नवम्बर-दिसम्बर में विवाह के हैं सीमित मुहूर्त, फिर लगेगा लम्बा ब्रेक
 नवम्बर-दिसम्बर में विवाह के हैं सीमित मुहूर्त, फिर लगेगा लम्बा ब्रेक

डिजिटल डेस्क सीधी। मार्च में शुरु हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लोगों को परेशान कर रखा है जिसकी वजह से कई सारी चीजों को टाल दिया है, जिसमें से एक है शादियां। मध्यप्रदेश में अभी भी इसका प्रकोप जारी है, जिसकी वजह से कुछ महीने पहले कई सारी शादियों को टालना पड़ा था लेकिन आने वाले महीनों से एक बार फिर से शादी का सीजन शुरु हो जाएगा। कोरोना के चलते जिन लोगों की शादियां रुक गई थी वे अब फिर से एक बार तैयारियों में लग गए हैं। पंडित आद्याचरण द्विवेदी बताते हैं कि साल 2020 में भले ही मुहूर्त सीमित हैं, लेकिन नवंबर और दिसंबर में यह तय है कि अधिक शादियां शहर में होने वाली हैं। इसका कारण ये है कि कोरोना की वैक्सीन कब आयेगी इसका इंतजार नहीं किया जा सकता है। इससे बेहतर यही है कि संक्रमण से बचाव के पूरे तरीके अपनाकर तय किये गये विवाह को संपन्न कराया जाए।
कब-कब हैं शुभ मुहुर्त
जानकार पंडित के अनुसार देवशयनी एकादशी के बाद अगला विवाह मुहूर्त 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। देव प्रबोधिनी एकादशी भी 25 नवंबर को ही है। इस दिन से विवाह मुहूर्त की शुरूआत हो जाती है। इस साल 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक अब केवल 12 शुभ मुहूर्त ही हैं। जिनमें नवंबर में 2 और दिसंबर में 10 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे। 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा जो कि मकर संक्रांति तक रहेगा। इस तरह अब साल के सिर्फ 12 शुभ मुहूर्त ही बचे हैं। नवंबर में विवाह मुहूर्त : 25 और 30 नवंबर को है। इसके बाद दिसंबर में विवाह मुहूर्त 1, 2,6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 14 तक है। 
करना पड़ेगा लंबा इंतजार
बता दें कि साल 2020 के बाद लोगों को विवाह करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। नए साल 2021 में जनवरी से मार्च तक गुरु व शुक्र ग्रह के अस्त रहने पर मुहूर्त नहीं रहेंगे, इसलिए नवंबर-दिसंबर के बाद अगले 3 महीने तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त रहेगा। उसके बाद 22 अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक करीब 46 दिन मुहूर्त रहेंगे।

Created On :   6 Oct 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story