दाल खरीदी मामला: मार्कफेड ने रिजेक्ट की 68 करोड़ की तुअर दाल

markfed rejected 68 crore Payment of tuar pulse
दाल खरीदी मामला: मार्कफेड ने रिजेक्ट की 68 करोड़ की तुअर दाल
दाल खरीदी मामला: मार्कफेड ने रिजेक्ट की 68 करोड़ की तुअर दाल

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर में दाल खरीदी मामला एक बार फिर चर्चा में है। तमाम गुणवत्ता परीक्षण के बाद जिले में समर्थन मूल्य पर जो एक लाख 98 हजार 149 क्विंटल तुअर दाल खरीदी गई थी, उसमें से मार्कफेड (राज्य सहकारी विपणन संघ) ने एक लाख 34 हजार 640 क्विंटल दाल मानकों के अनुरुप नहीं होना बताते हुए रिजेक्ट कर दी है। रिजेक्ट की गई दाल करीब 68 करोड़ रुपए की है, जिसके भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।

जिला विपणन अधिकारी को सोमवार को मिले पत्र में विपणन संघ के प्रबंध संचालक ज्ञानेश्वर बी. पाटिल ने नरसिंहपुर जिले के 7 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई 109 स्टेक तुअर दाल में से महज 10 स्टेक यानि लगभग 1311 मीट्रिक टन तुअर दाल मानकों के अनुरुप होने की बात कही है। इसी पत्र में 99 स्टेक यानि लगभग 13,464 मीट्रिक टन तुअर अमानक बताई गई है।

भुगतान नहीं करने के निर्देश
प्रबंध संचालक ने जिला विपणन अधिकारी को लिखे पत्र में निर्देशित किया है कि, तुअर दाल की अधिकांश मात्रा नान एफएक्यू होने एवं कार्पोरेशन द्वारा जिले में उपार्जित तुअर की जांच कराए जाने के परिप्रेक्ष्य में, जब तक कार्पोरेशन इस मामले में अंतिम निराकरण नहीं कर लेता, पूर्व में भेजी गई राशि का भुगतान समितियों को एवं समितियों द्वारा कृषकों को नहीं किया जाए।

हो चुका है 5 करोड़ से ज्यादा का भुगतान
31 अगस्त 2017 तक जिले के 7 केन्द्रों के माध्यम से 10,199 किसानों से एक लाख 98 हजार 149 क्विंटल दाल खरीदी जा चुकी है। खरीदी गई तुअर दाल के भुगतान के लिए डीएमओ (जिला विपणन अधिकारी) को भोपाल मुख्यालय से 5899 लाख रूपए का भुगतान प्राप्त भेजा जा चुका है। इसमें से डीएमओ द्वारा पांच करोड़ दस लाख लाख रूपए का भुगतान समितियों को किया जा चुका है। यह राशि भी समितियों के माध्यम से किसानों को भुगतान की जा चुकी है।
 

Created On :   5 Sept 2017 9:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story