वरखेड़ क्षेत्र में गेंदा फूल की खेती को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

Marigold flower cultivation is getting good response in Varkhed region
वरखेड़ क्षेत्र में गेंदा फूल की खेती को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
हिवरखेड़ वरखेड़ क्षेत्र में गेंदा फूल की खेती को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

डिजिटल डेस्क, हिवरखेड़. तेल्हारा तहसील में हिवारखेड़ के किसान हर साल अपनी कृषि में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और अच्छी उपज प्राप्त करते हैं। इसी कड़ी में सुनील बजाज ने यहां अपने खेत में गेंदे के फूलों की खेती की है। क्योंकि सोयाबीन, कपास, उड़द और मूंग जैसी पारंपरिक फसलों को पर्याप्त आय नहीं मिल रही है। दिवाली जल्द आने वाली है, ऐसे में गेंदे के फूलों की अच्छी मांग की उम्मीद है। सुनील बजाज ने इस साल हिवरखेड़ में अकोट रोड स्थित अपने खेत में गेंदा के पेड़ लगाए। इससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए सुनील बजाज ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को पारंपरिक फसल पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि अपने खेतों में फलों की फसल या फूलों की खेती पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी आय बढ़ सके। अल्प भूमि धारक किसानों को कम समय और कम लागत में मूंग, उड़ीद की फसल उगाते हैं। हालांकि, जब भारी बारिश के कारण फसल खराब होने का अनुभव होता है, तो अब क्षेत्र के किसान मांग कर रहे हैं कि किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ फूलों की खेती पर जोर दें और कृषि विभाग इस संबंध में किसानों का मार्गदर्शन भी करे।

Created On :   11 Oct 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story