सुरीले भक्तिगीतों के स्वरों से सजी मराठी नूतन वर्ष की सुबह
डिजिटल डेस्क, पातूर. मराठी नूतन वर्ष की सुबह सुरीले भक्तिगीत और भावगीतों के स्वरों से सजी। स्वर साधना संगीत कार्यक्रम में बाल कलाकारों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिकरण से पातूर की पाडवा पहाट अधिक रंगीन हुई। किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल के मराठमोला नृत्य ने नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। गुडीपाडवा और संत सिदाजी महाराज यात्रा सप्ताह उपलक्ष्य में पडावा पहाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
स्वर साधना संगीत विद्यालय, किड्स पैराडाईज पब्लिक स्कूल व सिदाजी महाराज संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर स्वरसाधना संगीत विद्यालय के संचालक प्रा. विलास राऊत, संदीप देऊलगांवकर, किड्स पैराडाईज के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल गाडगे, पत्रकार देवानंद गहिले, प्रा. विठोबा गवई आदि मान्यवर उपस्थित थे। प्रारंभ में स्वर साधना संगीत विद्यालय की चैताली वडतकार, यशश्री गहिले, श्रेया निलखन, समृद्धी खोकले, आरुषी खोकले, सेजल राऊत, गौरी इंगले, विना राठोड, भक्ती निंबोकार, गौरव वडकुटे, संजीवनी गाडगे, शीतल वडतकार, खुशी उगले, रुपाली भिंगे, आकाश गाडगे, संदीप देऊलगांवकर ने भावगीते, भक्तिगीते प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर मंगेश राऊत, प्रवीण राऊत, अंश अत्तरकार, राघव गाडगे ने साथसंगत दी। पश्चात शाला की शर्वरी दलवी, तेजस्विनी ढोणे, शरयू बगाडे, निधि चव्हाण, गार्गी ढोकणे, अनुश्री मुसले, भार्गवी गणेशे, गणश्री राठोड, समृद्धि फुलारी, सोनम मेहरे आदि कलाकारों ने मराठमोली संस्कृति का दर्शन अपने लोकनृत्य से दिया। इस अवसर नृत्य दिदग्दर्शन वंदना पोहरे, पल्लवी पाठक, नितु ढोणे ने किया। कार्यक्रम के लिए बजरंग भुजबटराव, अविनाश पाटील, संतोष लसनकर, अजय पाटील आदि ने परिश्रम किए। कार्यक्रम का संचालन संदीप देऊलगांवकर ने किया तथा गोपाल गाडगे ने आभार व्यक्त किया।
Created On :   23 March 2023 12:49 PM GMT