5 हजार पन्नों की है चार्जशीट, 2012 में अपहरण कर की थी हत्या

Manish Shrivas murder case - 5 thousand pages chargesheet, was kidnapped and murdered in 2012
5 हजार पन्नों की है चार्जशीट, 2012 में अपहरण कर की थी हत्या
मनीष श्रीवास हत्याकांड 5 हजार पन्नों की है चार्जशीट, 2012 में अपहरण कर की थी हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चर्चित मनीष हत्याकांड मामले में मकोका की विशेष न्यायालय में अपराध शाखा पुलिस ने करीब 5000 पन्नों का दोषारोपण पत्र (चार्जशीट) पेश किया। मामले में कुख्यात अपराधी रंजीत हलके सफेलकर सहित 12 आरोपी हैं। इस हत्याकांड में सफेलकर सहित 9 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। 3 आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत हलके सफेलकर लक्ष्मी टाॅवर जूनी कामठी पुलिस स्टेशन के पास, गिरोह का प्रमुख आरोपी शरद उर्फ कालू नारायण हाटे, भरत नारायण हाटे बोरियापुरा, जूनी कामठी, हेमलाल उर्फ हेमंत लालबहादुर गोरखा न्यू येरखेड़ा, नई कामठी, विशाल उर्फ इशाक नंदू मस्ते गड्डीगोदाम पुलिस चौकी के पास सदर, विनय कुमार उर्फ गोलू द्वारका प्रसाद बाथव  हंसापुरी छोटी खदान, तहसील नागपुर, श्रीनिवास उर्फ सीनू अन्ना अंजेया वियनवार, कन्हान कांद्री वार्ड नंबर 5, कन्हान, रवि उर्फ छोटू टीकाराम बागडे कपिल नगर और  दिवाकर बबन कोत्तुलवार मैक्स इलाइट सोसाइटी, हरिहर नगर, बेलतरोड़ी, नागपुर निवासी का समावेश है। 

फरार आरोपी

 फरार आरोपियों के नाम शैलेष उर्फ काल्या तिलकचंद मेश्राम चंद्रमणि नगर, कामठी, अब्दुल ताज अब्दुल अजीज और शेख मोहता सिंग शेख सरदार चितरंजन नगर, अब्दुल्लाशाह दरगाह के पास नई कामठी निवासी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को मकोका की विशेष न्यायालय के न्यायाधीश आजमी के न्यायालय में उक्त आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई।

नष्ट कर दिए सबूत 

मनीष श्रीवास का वर्ष 2012 में अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। उसके बाद शव को ठिकाने लगा कर सबूत नष्ट किए गए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मनीष श्रीवास हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पश्चात  आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई। अपराध शाखा पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाकर गुरुवार को चार्जशीट पेश की। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस की टीम ने हत्याकांड का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई।

Created On :   17 Sept 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story