- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- मंगरुलपीर की टीम विजेता, वाशिम की...
मंगरुलपीर की टीम विजेता, वाशिम की टीम रही उपविजेता
डिजिटल डेस्क, वाशिम। पुलिस-जनता सदभाव उपक्रम के अंतर्गत वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से आयोजित 4 दिवसीय वालिबाल मुकाबलों का शामनदार समापन हुआ । गत 14 से 17 मई की समयावधि में स्थानीय नए पुलिस मुख्यालय मैदान पर आयोजित वालिबाल स्पर्धा में 10 टीमों के बीच मुकाबले हुए । मंगलवार 17 मई को सेमी फाईनल के बाद फाईनल के लिए पात्र रहनेवाले मंगरुलपीर वालिबाल क्लब और पुलिस मुख्यालय वाशिम टीम के बीच अंतिम मुकाबला हुआ । बेहद रोमांचक रहे अंतिम मुकाबले में मंगरुलपीर वालिबाल क्लब की टीम 13 अंको से विजयी रही तो पुलिस मुख्यालय वाशिम की टीम उपविजेता रही ।
अंतिम मुकाबला शुरु होने से पूर्व वाशिम पुलिस दल के पुलिस अधिकारियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण मुकाबला खेला गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी, स्थानय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल पवार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने वालिबाल का दिल खोलकर आनंद लूटा ।
स्पर्धा को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह के मार्गदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, परिविक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक महक स्वामी के सूत्रबद्ध नियोजन और नियंत्रण में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल पवार, पुलिस उपनिरीक्षक राठोड, एएसआई दिलीप घोडाम व अज्ञानसिंह ब्राम्हण, एनपीसी मोहम्मद मौसिक, एनपीसीसी आशिष जयस्वाल, पीसी आमीर खान, विठ्ठल सुर्वे व महिला पुलिसकर्मी माया मोरे आदि ने परिश्रम किया ।
इन्हें मिला पुरस्कार {अंतिम मुकाबला होने के बाद स्पर्धा का समापन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से किया गया । जिसमें बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट सरशार दानिश (मंगरुलपीर टीम), बेस्ट स्मैशर शरयान खान (मंगरुलपीर टीम), बेस्ट लिफ्टर उझेस खान (मंगरुलपीर टीम), बेस्ट सर्विस जितेंद्र जयशंकर पाटिल (पुलिस मुख्यालय टीम) तथा बेस्ट डिफेन्सर अतहर आलम खान को प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया । इसके अलावा स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों को सहभाग प्रमाणपत्र देकर और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया । स्पर्धा में उपविजेता रहनेवाली पुलिस मुख्यालय टीम को नकद 7 हज़ार रुपए पुरस्कार, मेडल्स और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात विजेता मंगरुलपीर वालिबाल टीम को नकद 10 हज़ार रुपए, मेडल्स और प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया । अंत में स्पर्धा के लिए दिन-रात मेहनत करनेवाले सभी पुलिस अधिकारी, अंमलदार, कवायत निर्देशक का भी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के हाथों प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर एसपी बच्चन सिंह ने स्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किए जाने की बात कही ।
Created On :   19 May 2022 6:27 PM IST