मन्दसौर: गांव में 2 लाख रुपये की विधायक निधि से चबूतरे का निर्माण होगा - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मन्दसौर: गांव में 2 लाख रुपये की विधायक निधि से चबूतरे का निर्माण होगा - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के गांव बरखेड़ा देव में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुवे। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री श्री देवड़ा ने कन्याओं का पूजन कर किया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवड़ा ने 12.85 लाख रुपए से निर्मित ग्राम बरखेड़ा देव का ग्राम पंचायत भवन, 5.28 लाख रुपये से निर्मित निर्मलनीर कूप एवं 5.49 लाख रुपये से निर्मित पंचायत भवन की बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया गया। इस तरह कुल 23 लाख 62 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। मंत्री श्री देवड़ा ने गांव में विधायक निधि से चबूतरे के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की बात कही। विधायक निधि से गांव में चबूतरे का निर्माण किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री श्री देवड़ा ने कहा हिंदुस्तान गांव का देश है और खजाने पर हक तो गरीब लोगों का है। जनता सरकार बनाती है तो सरकार में बैठे लोगों को जनता का काम करना यह उनका राजधर्म है। सरकार ने किसानों के साथ कभी धोखा नही किया है। कई लोग किसानों को कृषि बीज के नाम पर बेवजह गुमराह कर रहे हैं। किसानों को किसी के भी बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। कृषि कानून हमेशा किसानों के हितेषी हैं। उन कानूनों से किसानों को किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं होगा। जबकि यह कानून किसानों की आय दोगुना करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रदान की। सरकार ने हमेशा विकास के कार्य किए है। तथा लगातार विकास के कार्य जारी रहेंगे। सरकार के द्वारा जो वादे किए गए हैं वह सभी वादे समय पर पूर्ण भी किए हैं। संबल योजना ऐसी योजना थी, जो गरीबों के लिए वरदान का काम करती थी। इस योजना के माध्यम से मृत्यु के पश्चात गरीब परिवार को 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता प्राप्त होती थी। इस योजना को पुनः शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं अन्य सभी योजनाएं फिर से शुरू कर दी गई है। अब सभी योजनाओं का लाभ गरीब परिवार को प्राप्त होगा। कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी ने प्रदेश के साथ-साथ देश एवं पूरे विश्व को एक संकट के सामने खड़ा कर दिया था। लेकिन ऐसी विपरीत परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार ने पूरी सूझबूझ के साथ शासन को संभाला तथा विकास के कार्य किए। कोरोना महामारी से बचने के लिए मसाज लगाना सबके लिए अनिवार्य है। तभी इससे सुरक्षा होगी। मास्क लगाना एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना कभी ना भूले। यह हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी हैं, नैतिक कर्तव्य का पूरी ईमानदारी के साथ पालन होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान श्रीमदनलालराठौर, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन किसान व पत्रकार मौजूद थे।

Created On :   11 Jan 2021 12:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story