- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मन्दसौर
- /
- मन्दसौर: नगर पालिका सभागृह में...
मन्दसौर: नगर पालिका सभागृह में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा दिनांक 02.02.2021 को नगर पालिका मंदसौर के सभागृह में मानव सेवा संरक्षण संगठन के समन्वय से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त शिविर में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री रईस खान द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रत्येक कार्यदिवस शनिवार को आयोजित होने वाली लोकोपयोगी लोक अदालत के प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा महिलाओं के संबंध में कानूनों पर प्रकाश डाला। साथ ही मानव सेवा संरक्षण संगठन के अध्यक्ष सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एवं सचिव तरूणा श्रीमाल द्वारा कोरोना काल में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने हेतु कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र एवं फूल-मालाओं के द्वारा सम्मानित कर, पुरूषकृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री रमेशचंन्द्र श्रीमाल, पुरूषोत्तम चंदवानी, दिनेश नीमे, शबाना कुरैशी, भावना कुमावत, मीना भाटी, डाली मक्कड़ अधिवक्ता, श्री अवधेश कुमार दीक्षित, राजबाला, एवं कोरोना योद्धा, पैरालीगल वॉलेटिंयर इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गुडिया सैनी एवं राजबाला श्रीमाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी ने माना।
Created On :   3 Feb 2021 2:10 PM IST