- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मन्दसौर
- /
- मन्दसौर: नशे पर नकेल, औषधि प्रशासन...
मन्दसौर: नशे पर नकेल, औषधि प्रशासन द्वारा मदार मेडिकल स्टोर मदारपुरा मंदसौर का लाइसेंस निरस्त
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर औषधि निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि गत दिनों मुल्तान फंटा महू नीमच फोरलेन रोड मंदसौर मध्य प्रदेश पर अल्प्राजोलम की 6400 टेबलेट के साथ नारकोटिक्स पुलिस प्रकोष्ठ मंदसौर द्वारा पकड़े गए मोहम्मद अयाज हयात मेव की मदार मेडिकल स्टोर टेंपो स्टैंड, पुलिया के पास, मदारपुरा जिला मंदसौर का लाइसेंस जन स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए तुरंत प्रभाव से औषधि विभाग ने निरस्त कर दिया है।
नारकोटिक्स पुलिस प्रकोष्ठ मंदसौर से प्राप्त सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक श्री जय प्रकाश कुम्हार एवं नारकोटिक्स निरीक्षक श्री राजमल दायमा अपनी टीम के साथ मदार मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान दवाओं के रखरखाव एवं क्रय विक्रय बिल संधारण में घोर अनियमितताएं पाई गई। जिसकी रिपोर्ट मौके पर तैयार कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। चुंकी दुकान का प्रोपराइटर स्वयं जेल में बंद है इस कारण नोटिस का जवाब प्रोपराइटर के पिता व फार्मासिस्ट ने संयुक्त रूप से दिया गया जो कि समाधान कारक नहीं होने के कारण मामले की गंभीरता एवं जन स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ड्रग लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है ताकि जिले में स्थित समस्त औषधि विक्रेताओं को कड़ा संदेश जाए की बिना बिल के नशीली औषधियों का व्यापार किसी भी अवस्था में नहीं किया जाए I
Created On :   22 Jan 2021 2:38 PM IST