लोकायुक्त की कार्रवाई: मंडी सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Mandi Secretary arrested by taking a bribe of 20000
लोकायुक्त की कार्रवाई: मंडी सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त की कार्रवाई: मंडी सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

डिजिटल डेेस्क नरसिंहपुर। बुधवार की सुबह लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने नरसिंहपुर मंडी सचिव बीके शुक्ला को एक व्यापारी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त जबलपुर व्दारा की कार्रवाइ में बताया गया है कि मामला रफा-दफा करने व्यापारी से तय हुई थी 30 हजार की घूस । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी सचिव ने कुछ दिनों पूर्व  चंदपुरा निवासी व्यापारी रामकुमार पिता सुदामा प्रसाद अग्रवाल की खमरिया रोड स्थित फूटा फैक्ट्री मे छापामार कार्रवाई कर एक पंचनामा बनाया था। इसी मामले को रफा-दफा करने के एवज मे वह व्यापारी से 50 हजार रूपये की घूस मांग रहा था, लेकिन जब व्यापारी ने इस रकम को अधिक बताकर देने मे अक्षमता जाहिर की तो बाद मे सौदा 30 हजार रूपये मे तय हो गया। परेशान व्यापारी ने मंडी सचिव को सबक सिखाने के लिए इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की तो इस भ्रष्ट सचिव को पकडऩे का ताना-बाना तैयार किया । 27 सितंबर को करीब 11.30 बजे लोकायुक्त टीम ने व्यापारी रामकुमार को घूस की पहली किश्त के रूप मे नकद 20 हजार रूपये के साथ मंडी सचिव के कार्यालय में भेजा। व्यापारी द्वारा मंडी सचिव के हाथों मे रकम थमाते ही लोकायुक्त ने उसे घूस की रकम के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी दिलीप धरगड़े के नेतृत्व मे निरीक्षक अजय सनकत, स्वप्निल दास, आरक्षक गोविंद सिंह, अजीत सिंह, मनोज, सोनू चौकसे आदि ने अंजाम दी। इस मामले के शिकायतकत्र्ता का आरोप है कि बीके शुक्ला के पूर्व रहे मंडी सचिव भी उनसे लाखों रूपये की रिश्वत ले चुके हैं। जो भी नया सचिव आता है वह इस घूसखोरी की परंपरा को बरकरार रखते हुए नाजायज पैसों की मांग करने लगता है। इस अवैध वसूली से से अत्याधिक त्रस्त होने के बाद उन्हे लोकायुक्त की शरण लेनी पड़ी। व्यापारी रामकुमार अग्रवाल ने  10 लाख का लोन लेने के बाद उक्त फूटा फेक्ट्री शुरू की थी।

 

Created On :   27 Sept 2017 4:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story