प्रबंधन ने लिखा पत्र, मुकुंदपुर में वन्य प्राणियों की संख्या 160 पहुंची।

Management wrote letter, number of wild animals reached 160 in Mukundpur.
प्रबंधन ने लिखा पत्र, मुकुंदपुर में वन्य प्राणियों की संख्या 160 पहुंची।
चिडिय़ाघर में आएंगे नये आठ प्रजाति के वन्य प्राणी प्रबंधन ने लिखा पत्र, मुकुंदपुर में वन्य प्राणियों की संख्या 160 पहुंची।

डिजिटल डेस्क, रीवा। मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में आठ नये प्रजाति के वन्य प्राणी आएंगे। इसके लिए जू प्रबंधन ने प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर स्थित चिडिय़ाघरों को पत्र लिखा है। योजना के अनुरूप यदि यह आठ प्रजाति के वन्य प्राणी मुकुंदपुर में आ जाते हैं, तो यहां वन्य प्राणियों के प्रजातियों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। बताया गया है, जिन वन्य प्राणियों को चिडिय़ाघर में लाया जा रहा है, उन प्रजातियों के वन्य प्राणी अभी यहां नहीं हैं।

उल्लेखनीय है, कि चिडिय़ाघर शुरू होने के बाद अन्य चिडिय़ाघरों से यहां वन्य प्राणियों को लाया जा रहा है। यही वजह है कि वन विहार भोपाल से सफेद बाघिन विंध्या और भालू के जोड़े को लाने के बाद अब चिडिय़ाघर में वन्य प्राणियों की संख्या बढ़कर 160 तक पहुंच गई है। बताया गया है, कि जिन वन्य प्राणियों को यहां लाया जाना है, उनके रहने के लिये बाड़े तैयार कर लिये गए हैं। माना जा रहा है, कि इन वन्य प्राणियों के आने के बाद चिडिय़ाघर में आने वाले पर्यटक और आकर्षित होंगे। इस संबंध में चिडिय़ाघर से जुड़े सूत्रों का कहना है, कि वन्य प्राणियों के लिये कई चिडिय़ाघरों को पत्र लिखा है। वन्य प्राणियों को लाने का निर्णय सेंट्रल लू अथारिटी नई दिल्ली की बैठक में होगा।

कहां-कहां से आएंगे वन्य प्राणी-

मुकुंदपुर चिडिय़ाघर प्रबंधन ने भेडिय़ा के लिये इंदौर और जयपुर जू को पत्र लिखा है। इसके अलावा घडिय़ाल के लिये इंदौर और मुरैना चिडिय़ाघर को पत्र लिखा गया है। गौर (इंडियन बाइसन) गोवा के चिडिय़ाघर से लाया जाएगा। बताया गया है, कि कछुआ की मांग मुरैना ब्रीडिंग सेंटर से की गई है। स्माल इंडियन सोवर की मांग रांची के चिडिय़ाघर से की गई है। जबकि डेजर्ट कैट और जंगल कैट के लिये जयपुर चिडिय़ाघर को पत्र लिखा गया है। बताया गया है कि रांची से लार्ज इंडियन सीवेट की मांग की गई है।

पर्यटकों को लुभा रहे यह वन्य प्राणी-

मुकुंदपुर जू में मौजूदा समय में 160 वन्य प्राणी हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को लुभा रहे हैं। बताया गया है, कि मौजूदा समय में जू में 16 मांसाहारी वन्य प्राणी हैं। जिसमें व्हाईट टाइगर 3, बंगाल टाइगर 6, लायन 2 और तेंदुआ 5 की संख्या में हैं। इसमें मेल, फीमेल और उनके शावक भी शामिल हैं। इसके अलावा जू के स्लाथ वियर 2, सांभर 11, चीतल 44, ब्लैक बक 19, नीलगाय 3, वाकिंग डियर 15, ब्लैक बक एलबिनो 5, चिंकारा 4, ईमू 4, शुतुरमुर्ग 2, कामन पाम सीवेट 4, लकड़बग्घा 2, सियार 5, मगरमच्छ 3, पारकुपाईल, ऊदबिलाब और जंगल कैट 1-1 की संख्या में है। इतना ही नहीं वन विहार से लाये गए दो भालू भी मुकुंदपुर चिडिय़ाघर की रौनक बढ़ा रहे हैं।
 

Created On :   14 April 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story