करोड़ों की मॉडल रोड में भूले नाली बनाना, घर व दुकानों में भर रहा पानी

Making a forgotten drain in crores of model road, water filling in houses and shops
करोड़ों की मॉडल रोड में भूले नाली बनाना, घर व दुकानों में भर रहा पानी
शहडोल करोड़ों की मॉडल रोड में भूले नाली बनाना, घर व दुकानों में भर रहा पानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगरपालिका द्वारा कराए गए करोड़ों के निर्माण कार्य में इंजीनियंरिग फेल नजर आ रही है। शहर में तीन स्थानों पर करीब 19 करोड़ रुपए की लागत से तीन मॉडल रोड बनाए गए। किसी में भी बरसाती पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं बनाई गई। जिसका खामियाजा नागरिकों को भोगना पड़ रहा है। बरसात में यह समस्या और बढ़ जाती है।
जय स्तंभ चौक से बाणगंगा तिराहे तक बनी मॉडल रोड की गुणवत्ता पर पहले से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। बरसाती व निस्तारी पानी निकासी के लिए नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। कमिश्नर आफिस व सर्किट हाउस के सामने वार्ड नंबर 15 में बरसात में हालत बद से बदतर हैं। रोड का नक्शा ऐसा बनाया गया कि रोड का पूरा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है। स्थानीय व्यवसाई अनुशील सिन्हा निक्की और रहवासी मनीष शर्मा, शिवम शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले नगर पालिका ने जिस नाली का निर्माण किया था, उसे आधे में छोड़ दिया है। करीब 100 मीटर का नाली निर्माण होना बाकी है। जिससे सारा पानी दुकानों और घरों में भर रहा है। लेकिन नगर पालिका ने नाली निर्माण की सुध नहीं ली। 10 मिनट की बारिश में ही पूरी सड़क तालाब बन जाती है। इसी रोड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल भी है। बारिश के समय दुकानदार शटर नहीं खोल पाते हैं। स्थानीय जनों ने मांग की है कि अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके।
सीवर लाइन बनी मुसीबत, बीच सड़क धंसी कार
सीवरेज लाइन के लिए की गई खुदाई ने बरसात में समस्या और बढ़ा दी है। जिन सड़कों की खुदाई निर्माण एजेंसी द्वारा की गई उन्हें यथावत नहीं बनाया गया। बीच सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरा होने से आए दिन वाहन फंस रहे हैं। बुधवार की दोपहर वार्ड नंबर 25 के न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भी हुआ। एलआईसी आफिस के पीछे बीच सड़क एक कार धंस गई। निकालने का प्रयास विफल रहा। क्रेन का सहारा लेना पड़ा। ऐसी समस्या शहर में रोज ही बन रही है।

Created On :   7 July 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story