साम्प्रदायिक सौहार्द से बनायें होली का त्यौहार

Make Holi festival with communal harmony
साम्प्रदायिक सौहार्द से बनायें होली का त्यौहार
ककरहटी साम्प्रदायिक सौहार्द से बनायें होली का त्यौहार

डिजिटल डेस्क,   ककरहटी । पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार पुलिस चौकी ककरहटी में होली के पर्व को लेकर नायब तहसीलदार देवेंद्रनगर श्रीमती ममता मिश्रा, चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण माबई द्वारा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्रामों के शांति समिति के सदस्यो की बैठक 14 मार्च शाम 5 बजे आयोजित की गई! जिसमें ककरहटी सहित सभी ग्रामीण अंचल के सदस्य उपस्थित हुए। सभी सदस्यो से नायब तहसीलदार श्रीमती ममता मिश्रा एवं चौकी प्रभारी ने अपील की कि मिलन के त्यौहार को सभी बुराइयों को छोडकर सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण बातावरण में मनायें जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। अगर कोई भी अशांति फैलाये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। दोनों अधिकारियो ने शांति समिति के सदस्यो से परिचय प्राप्त किया और आग्रह किया कि सभी लोग होली के त्यौहार को शांतिमय तरीके से मनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके अलावा प्रकाश, सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्याओ के समवंन्ध में जानकारी ली। इस दौरान शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहें।  

Created On :   15 March 2022 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story