मन्दसौर: ऐसी परिसंपत्तिया जो काम में नहीं आ रही उनका एक रजिस्टर बनाएं, कलेक्टर पुष्प दिवाली के पश्चात प्रारंभ होगी अंतर विभागीय समीक्षा बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मन्दसौर: ऐसी परिसंपत्तिया जो काम में नहीं आ रही उनका एक रजिस्टर बनाएं, कलेक्टर पुष्प दिवाली के पश्चात प्रारंभ होगी अंतर विभागीय समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश 2023 के संबंध में सभी जिला अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों की ऐसी परिसंपत्तियों जिनका उपयोग नहीं हो रहा है। उन सभी परिसंपत्तियों का चिन्हांकन कर रजिस्टर बनाया जाए। इस कार्य के लिए सभी विभागों में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2023 से संबंधित जो भी कार्य विभाग को करने हैं, वह नोडल अधिकारी के अधीन किये जाए। नोडल अधिकारी को समस्त कार्यों के संबंध में जानकारी होना चाहिए। ऐसी परिसम्पत्तिया जो विभाग के किसी काम नहीं आ रही है। उन सभी परिसंपत्तियों को शासकीय कार्यालय या अन्य निजी संस्थानों को किराए से दिया जाएगा और उससे जो अतिरिक्त आय प्राप्त होगी वह शासन को पहुंचाई जाएगी। इस माध्यम से सरकार को एक अतिरिक्त आय का स्त्रोत भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन सभी परिसंपत्तियों का सही उपयोग किया जाएगा। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए आगामी 3 वर्षों के लिए सरकार के द्वारा योजना बनाई गई है। इसी योजना के अनुसार कार्य करना है। ऐसे कार्य जो आगामी 30 दिनों में प्रारंभ करने हैं उनके अंतर्गत सड़कें, नगरीय विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, यात्रा एवं पर्यटन, जल, सिंचाई, ऊर्जा, परिवहन, विज्ञान एवं तकनीकी, सुशासन, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार आदि विषयों पर कार्य प्रारंभ करना है। इसलिए इन कार्यों से संबंधित विभाग अपना अपना कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। 15 नवंबर को नगर पालिका सभागृह में मनाया जाएगा बिरसा मुंडा दिवस कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा बैठक के दौरान डीओटीडब्लू विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि 15 नवंबर को नगर पालिका सभागृह में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए आगामी तैयारी करके रखें। दिवाली के पश्चात साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी विभाग अपनी अपनी तैयारी करके रखें तथा जो भी शिकायतें हैं उनका तुरंत समाधान करें।

Created On :   13 Nov 2020 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story