- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मेडिकल कॉलेज में मारपीट के मुख्य...
मेडिकल कॉलेज में मारपीट के मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मेडिकल कॉलेज परिसर में 11 दिसंबर की रात छात्रों के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अन्य धाराओं के साथ 354 (क) का आरोपी नावेद खान भी शामिल है। अब तक इस मामले के अलग-अलग प्रकरणों के 11 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी आफिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार घटनाक्रम से जुड़े दो मुख्य आरोपियों मो. नावेद खान पिता रहीस एवं रहीस खान उर्फ पप्पू का रासुका प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है। हालांकि रहीस खान की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार अब तक मो. नावेद खान 20 वर्ष पिता रहीश उर्फ पप्पू निवासी वार्ड नंबर 6 शांतिनगर पाली रोड, संस्कार उर्फ संसी बजाज 19 वर्ष पिता राजकुमार बजाज निवासी वार्ड नंबर 21, मो. साकिब 23 वर्ष पिता रहीस अहमद निवासी निगम कॉलोनी, एजाज उर्फ छोटू पिता अजीजुल्ला खान निवासी ग्राम चंदनिया थाना पाली जिला उमरिया, मृगेन्द्र सिंह उर्फ लकी 27 वर्ष सत्येन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुदरी बलपुरवा, संदीप मिश्रा 37 वर्ष पिता विक्रमादित्य मिश्रा निवासी वार्ड नंबर-17, बालेन्द्र द्विवेदी 25 वर्ष पिता दिनेश प्रसाद निवासी सिंहपुर, रामबहोर मिश्रा 50 वर्ष निवासी चुरहट हाल शहडोल, तौहीद खान 44 वर्ष पिता स्व. ताहिर खान निवासी मेढक़ी थाना पाली, नौशाद खान 35 वर्ष पिता अब्दुल रज्जाक निवासी वार्ड नंबर 1 सोहागपुर तथा शैफ खांन 20 वर्ष पिता मो. फरीद खांन निवासी वार्ड नंबर 16 को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों के विरूद्ध 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा ईनाम की राशि को 30 हजार रूपये किया गया। कंडक्टर, ड्राइवर की हो जांच
मेडिकल कॉलेज में विवाद के बाद नफीस बस में सफर करने वाले यात्रियों ने बस में चलने वाले कंडक्टर व ड्राइवरों की अलग से जांच किए जाने की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि बस में कई ऐसे लोग भी चल रहे हैं जो आपराधिक प्रवृत्ति के लगते हैं। इनमें कई लोग यूपी के अलग-अलग शहरों के बताए जा रहे हैं।
Created On :   16 Dec 2022 6:50 PM IST