मैहर के दम्पति पर राजस्थान में जालसाजी का अपराध दर्ज

Maihars couple registered forgery in Rajasthan
मैहर के दम्पति पर राजस्थान में जालसाजी का अपराध दर्ज
सतना मैहर के दम्पति पर राजस्थान में जालसाजी का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,  सतना। बीमारी का बहाना बनाकर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रहने वाले युवक से लाखों रुपए ऐंठने वाले मैहर के दम्पति पर जालसाजी का अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। पुलिस के मुताबिक एकलिंगपुरा- जिला भीलवाड़ा निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र गोरधन सिंह राणावत का ननिहाल मैहर में है, जहां आने-जाने के दौरान विवेक नगर निवासी अशोक तिवारी पुत्र स्व. अयोध्या प्रसाद तिवारी और उसकी पत्नी मीना तिवारी से जान-पहचान हो गई थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी अशोक ने अक्टूबर 2016 में आवश्यकता का हवाला देते हुए 30 हजार रुपए उधार लिए। चार महीने बाद जनवरी 2017 में आरोपी फिर से भीलवाड़ा पहुंचा और पत्नी की तबियत खराब होने का झासा देते हुए नकद व चेक के जरिए 2 लाख प्राप्त कर लिए। 
तगादा किया तो फर्जी मुकद्मे में फंसाने की दी धमकी ---
तब से लेकर 5 वर्ष तक जोगेन्द्र ने कई बार पैसे वापस मांगे, लेकिन अशोक और मीना कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे। बीते साल जुलाई में आरोपियों ने तगादा करने पर जान से मारने और फर्जी मुकद्मे में फंसा देने की धमकी भी दी, जिसके बाद पीडि़त ने भीलवाड़ा एसपी को आवेदन दिया, पर कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने सीजेएम न्यायालय में इश्तगासा दायर कर दिया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए। लिहाजा 24 मार्च को प्रतापनगर पुलिस ने पति-पत्नी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 430, 406 और 384 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। बताया गया है कि आरोपी दम्पति पेशे से अधिवक्ता हैं।

Created On :   30 March 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story