मैहर मेला: एसएएफ की 7 कम्पनी के साथ तैनात किए जाएंगे 11 सौ जवान

Maihar Mela: 11 hundred soldiers will be deployed with 7 companies of SAF
मैहर मेला: एसएएफ की 7 कम्पनी के साथ तैनात किए जाएंगे 11 सौ जवान
सतना मैहर मेला: एसएएफ की 7 कम्पनी के साथ तैनात किए जाएंगे 11 सौ जवान

डिजिटल डेस्क, सतना। चैत्र नवरात्र मेला आगामी 2 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमडऩे की संभावना के चलते सुरक्षा पर खासा जोर दिया जा रहा है। रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा के मुताबिक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एसएएफ की 7 कम्पनियों के साथ 11 सौ पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, जिनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन करेंगे। गर्भगृह में 3 और शेष इलाके में जवानों को 2 शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इस कार्य में पुलिस के साथ होमगार्ड, वनकर्मी और मंदिर प्रबंध समिति व स्वयंसेवी संगठनों के वालेंटियर भी हाथ बटाएंगे।
बाहर से आएंगे 11 राजपत्रित अधिकारी —-
मेला व्यवस्था के लिए 1 एडिशनल एसपी और 10 डीएसपी रीवा रेंज के सीधी, सिंगरौली और रीवा जिले से मैहर भेजे जाएंगे। इनके अलावा एसएएफ की 9वीं बटालियन की 2 कम्पनी, 6वीं बटालियन जबलपुर, 10वीं बटालियन सागर, 14वीं बटालियन ग्वालियर, 35वीं बटालियन मंडला और 36वीं बटालियन बालाघाट की 1-1 कम्पनी के जवानों की सेवाएं प्राप्त होंगी, तो पीटीएस रीवा और रीवा जोन के तीन जिलों से 3 सौ अधिकारी-कर्मचारी मेला ड्यूटी में आएंगे। वहीं जिले के भी 3 सौ पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात होंगे।
150 सीसीटीवी कैमरे —-
मेला क्षेत्र में मंदिर प्रबंध समिति और पुलिस के द्वारा 150 सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जाएगी। वर्तमान समय पर 124 कैमरे चालू हैं, तो नवरात्र प्रारंभ होने तक शेष कैमरे भी लगा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं पुलिस ने 3 और मंदिर समिति ने 4 ड्रोन कैमरों को किराये पर लेकर आसमान से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखने की योजना बनाई है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है। महिलाओं के लिए पिंक बूथ, बच्चों और बुजुर्गो की सहायता के लिए विशेष दस्ते बनाए जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ समन्वय बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने की योजना भी तैयार की है।

Created On :   31 March 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story