महाविकास आघाडी की एक मई को बीकेसी में वज्रमूठ सभा, अनिल परब बोले तैयारियां हो गई हैं शुरु
डिजिटल डेस्क, मुंबई. विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) की मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मैदान में एक मई को वज्रमूठ सभा होगी। एमवीएम में शामिल तीनों दलों के नेताओं ने इसे लेकर शनिवार को बैठक की। इसमें शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप मौजूद रहे। उद्धव गुट के विधायक अनिल परब ने बताया कि इस सभा के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं । श्री परब ने कहा कि पुलिस को भी सभा के बारे में जानकारी दे दी गई है। बीकेसी में एमवीए की ऐसी सभा होगी जो पहले ना तो कभी हुई है और ना कभी होगी।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से महाराष्ट्र दिवस के मौके पर होने वाली इस वज्रमूठ सभा के लिए कोई व्यवधान नहीं डाला जा रहा है। एमवीए ने पहले ही तय किया हुआ है कि प्रत्येक सभा को तीनों ही पार्टियों के दो-दो नेता संबोधित करते हैं। बीकेसी की सभा में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिंदे गुट के खिलाफ राज्य में माहौल बन गया है। इसीलिए भाजपा अजित पवार के बहाने जायज मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।
Created On :   23 April 2023 3:48 PM IST