मुंबई में एक बड़ी रैली करने की तैयारी में है महाविकास आघाड़ी, शरद पवार की सलाह के बाद गंभीर दिख रही कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राकांपा में संभावित फूट की खबरों के बीच भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकजुटता की कवायद जारी है। इस क्रम में मुंबई में एक बड़ी रैली करने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र में विभिन्न जगहों पर हुई महाविकास आघाड़ी की सफल रैली के बाद अब मुंबई में एक बड़ी रैली करने पर विचार हो रहा है। इस रैली में महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह रैली कर्नाटक चुनाव से पहले होगी। रैली का मकसद एक तरफ जहां विपक्षी एकता की हो रही कोशिशों को ताकत देना है तो दूसरी तरफ कर्नाटक चुनाव में गैर-भाजपा दलों को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाना है।
सूत्र बताते हैं कि राकांपा सुप्रीमों शरद पवार ने पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में मुंबई में रैली करने का सुझाव दिया है, जिस पर होमवर्क चल रहा है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की हाल ही में शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे के साथ हुई मुलाकात में भी इस पर चर्चा हुई बताई जाती है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा, “मुंबई में एक रैली करने को लेकर चर्चा चल रही है। अभी इसकी तारीख तय नहीं है”।
नीतीश-तेजस्वी भी होंगे आमंत्रित!
प्रस्तावित रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी तो रहेगी ही, साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदि को भी आमंत्रित करने पर विचार हो रहा है। आघाड़ी के नेताओं का मानना है कि मंुबई रैली का फायदा कर्नाटक-महाराष्ट्र की सीमा से लगी सीटों पर विपक्ष को मिल सकता है। इसके साथ ही राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा के साथ जाने संबंधी खबरों पर भी बहुत हद तक विराम लगेगा।
Created On :   23 April 2023 4:25 PM IST