महासमुंद : कलेक्टर श्री गोयल ने सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का किया अवलोकन : ग्लेजिंग यूनिट में कार्यरत् कारीगरों का किया उत्साहवर्धन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महासमुंद : कलेक्टर श्री गोयल ने सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का किया अवलोकन : ग्लेजिंग यूनिट में कार्यरत् कारीगरों का किया उत्साहवर्धन

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। कलेक्टर ने अधिकारियों को केन्द्र सरकार की योजना ‘‘स्फूर्ति’’ के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कल बसना विकासखण्ड के ग्राम गढ़फुलझर में स्थित सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का अवलोकन किया। उन्होंने ग्लेजिंग यूनिट के सभी मशीनों एवं वहां कारीगरों द्वारा बनाए जा रहें सभी सामग्रियों की जानाकरी ली। कलेक्टर ने सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट में बनाए जा रहे सामग्रियों को देखकर वहां पर कार्यरत् कारीगरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट के उन्नयन के लिए केन्द्र सरकार की योजना ‘‘स्फूर्ति’’ से फंड दिलानें की बात कहीं। इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों केा दिए। जिससे कि सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट के विकास को और बढ़ावा मिल सकें। इस योजना के माध्यम से बेहतर उपकरणों, उपकरणों और विपणन बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी हो तथा पारंपरिक ग्रामीण उद्योगों के विकास एवं अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकंे। इसके अलावा कारीगरों को समूहों में संगठित करने के लिए और दीर्घकालिक रोजगार एवं अर्थव्यवस्था में समर्थन मिल सकें। जिससे कि समूहों के उत्पादों की विपणन क्षमता नए उत्पाद, डिजाइन, प्रशिक्षण और बेहतर पैकेजिंग और विपणन बुनियादी ढांचे के सुधार के जरिए प्रोत्साहन मिलंे। इस दौरान माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पाड़े एवं श्री मिनकेतन राणा ने सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट में बनाए जा रहे सभी सामग्रियों एवं कलाकृतियों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां के सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट से बनाए गए सामग्रियों का छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड रायपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी काफी मांग हैं। यहां विशेषकर माटी के दीये, बर्तन, थाली, कप, गिलास, प्लेट, कटोरी, सुराही, पॉट, बरनी, पानी बॉटल के अलावा ऑर्डर आने पर मिट्टी की मूर्तियॉ, झालर एवं अन्य सामग्रियॉ बनाई जाती हैं। श्री पाड़े ने बताया कि सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट परिसर में छात्रावास भी है। जहां अन्य जिले एवं प्रांतों के कारीगर आकर यहां प्रशिक्षण भी प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुणाल दुदावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

Created On :   5 Nov 2020 3:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story