महासमुंद : जिले में अब तक 595 मिलीमीटर औसत वर्षा
डिजिटल डेस्क, महासमुंद -सबसे ज्यादा बारिश बागबाहरा विकासखंड में महासमुंद 17 जुलाई 2020 महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 17 जुलाई तक 595 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। इस दौरान सबसे ज्यादा 741.6 मिलीमीटर बारिश बागबाहरा तहसील में हुई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना तहसील में 697 मिलीमीटर, सरायपाली में 679 मिलीमीटर, महासमुंद में 484 मिलीमीटर और पिथौरा में सबसे कम 374 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई । बतादें कि जिले की सभी पांच तहसीलों में मानसून की संभावित औषत वर्षा सबसे अधिक बसना तहसील में 1268.7 मिलीमीटर महासमुंद की 1265.8 मिलीमीटर सरायपाली की 1225.6 मिलीमीटर पिथौरा की 1172.8 मिलीमीटर और सबसे कम बागबाहरा तहसील की 1026.9 मिलीमीटर है। इस प्रकार मानसून के दौरान जिले की औषत वर्षा 1192 मिलीमीटर है। क्रमांक/90/555/पाराशर
Created On :   17 July 2020 4:05 PM IST