महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार कर रही बदले की भावना से कार्रवाई

Maharashtras Mahavikas Aghadi government is taking action with a sense of vengeance
महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार कर रही बदले की भावना से कार्रवाई
विपक्ष का आरोप महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार कर रही बदले की भावना से कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को मुंबई पुलिस द्वारा नोटिस भेजना दर्शाता है कि राज्य सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। आठवले ने कहा कि वे इस मसले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की महावि सरकार को गिराने की हमारी कोई मंशा नहीं है।

राज्यमंत्री आठवले ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य की महाविकास आघाडी गठबंधन के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई की जांच चल रही है, वह केन्द्र सरकार के कहने पर किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन इसमें मोदी सरकार की कोई दखलअंदाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई आरोप लगाते है, लेकिन केन्द्र सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि दिल्ली पुलिस केन्द्र सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह राज्य में विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर तकलीफ देने का काम होता रहा तो मेरी मांग है कि राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।  

आठवले ने शिवसेना को भाजपा से फिर हाथ मिलाने की वकालत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को बचाना है या विकास के रास्ते पर ले जाना है तो शिवसेना से आग्रह है कि वह फिर भाजपा से हाथ मिलाए और डाई-ढाई साल के फार्मुले के तहत राज्य में सरकार चलाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिवसेना इस बारे में नहीं सोचती है तो वर्तमान में शिवसेना के जितने सांसद है 2024 में उनकी संख्या घटकर 2-4 पर आ सकती है

 

 

Created On :   15 March 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story