- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर...
महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने कहा- वैश्विक नेता थे अटल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने शुक्रवार को सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निवास पर पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने वाजपेयी को लोकतंत्रवादी बताते हुए कहा कि वे केवल भारतीय नहीं, बल्कि वैश्विक नेता थे।
राज्यपाल विद्यासागर राव ने वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनसे जुड़ी हुई यादें साझा करते हुए कहा कि वाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहते हुए उन्हे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के कार्यकाल में ही आदिवासियों को पूर्व कब्जे की जमीन का पट्टा देना प्रारंभ हुआ। उनकी प्ररेणा से ही महाराष्ट्र के अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासी कोष से 5 फीसद रकम आदिवासियों को देने की अधिसूचना निकाली गई है।
राज्यपाल ने कहा कि वाजपेयी जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खड़े रहे। उनकी राजनीति भी मूल्यों पर ही आधारित थी। वाजपेयी के साथ उनका 1972 से पारिवारिक संबंध रहा है। ऐसे नेता को मेरा नमन।
Created On :   17 Aug 2018 8:21 PM IST