महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स का फैसला, सोमवार से खोलेंगे दुकानें 

Maharashtra Chamber of Commerces decision, shops will open from Monday
महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स का फैसला, सोमवार से खोलेंगे दुकानें 
महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स का फैसला, सोमवार से खोलेंगे दुकानें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के व्यापारियों के संगठन महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक में दुकाने खोलने की बाबत फैसला लेने के लिए उन्होंने दो दिनों का समय मांगा था। इस लिए इस समय सीमा के बाद आगामी सोमवार से राज्यभर में दुकाने खोली जाएंगी। गुरुवार को हुए चेंबर की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संतोष मंडलेचा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित गांधी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स की गुरुवार की ऑनलाईन बैठक हुई। बैठक में चेंबर के अध्यक्ष मंडलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के मुताबिक दो दिनों तक सरकार के निर्णय का इंतजार करने के बाद सोमवार से दुकाने शुरु की जाए। 

बैठक में नाशिक शाखा चेअरमैन संजय दादलीका, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, चंद्रपुर चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष हर्षवर्धन संघवी, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया, चंद्रपुर जिला व्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष रामजीवन परमार, औरंगाबाद जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जगन्नाथ काले, चंद्रपुर व्यापारी असोसिएशन के उपाध्यक्ष सदानंद खत्री आदि शामिल हुए।  

Created On :   8 April 2021 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story