अव्यवस्थाओं के साथ प्रारंभ हुआ परीक्षा का महाकुंभ

जमीन पर बैठकर दी परीक्षार्थियों ने परीक्षा, माशिमं ने मांगी रिपोर्ट अव्यवस्थाओं के साथ प्रारंभ हुआ परीक्षा का महाकुंभ

डिजिटल डेस्क सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा गुरुवार को अवस्थाओं के बीच आयोजित हुई। परीक्षा के लिए बनाए गए 96 परीक्षा केंद्रों में से अधिकांश केंद्रों में परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठा कर परीक्षा दिलाई गई। जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्पष्ट निर्देश थे कि परीक्षा केंद्रों में पहले से ही फर्नीचर की व्यवस्था कर ली जाए। जमीन में बैठने के कारण परीक्षार्थियों को लिखने में समस्या आ रही थी ।बताया गया कि हाई स्कूल धवारी में फर्नीचर होते हुए भी कमरों में फर्नीचर नहीं लगाया गया। जिसके कारण छात्रों को जमीन में बैठना पड़ा। उधर माध्यमिक शिक्षा मंडल की पहले दिन की परीक्षा में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से कटे रहे। क्योंकि पर्यवेक्षक ओं के साथ-साथ केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्षों के मोबाइल फोन बंद रहे। विभाग से जुड़े जानकार बताते हैं कि मंडल के निर्देशों को सही तरीके से समझ ना पाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है ।कंट्रोल रूम को 2:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों से उपस्थिति प्राप्त हुई तब माध्यमिक शिक्षा मंडल को रिपोर्ट भेजी गई

Created On :   17 Feb 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story