शहर के पाँश एरिया में सरकारी भूमि पर माफिया कर रहा निर्माण की तैयारी

Mafia is preparing for construction on government land in the five areas of the city
शहर के पाँश एरिया में सरकारी भूमि पर माफिया कर रहा निर्माण की तैयारी
राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत  शहर के पाँश एरिया में सरकारी भूमि पर माफिया कर रहा निर्माण की तैयारी

डिजिटल डेस्क  कटनी । शहर के सबसे पॉश इलाके में नजूल की भूमि में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जमीन में अवैध कब्जा रोकने का काम तो राजस्व अमले का रहा, लेकिन राजस्व अमले के कानों में तब-तक जूं नहीं रेंगी, जब तक अधिकारियों के पास शिकायत नहीं पहुंची। गुरुवार को गर्ग चौक के समीप चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए नजूल के आरआई पटवारी सहित पहुंचे। यहां पर करीब एक घंटे तक जांच की। इसके बाद अब अफसर इस मामले में गोल-मोल जवाब दे रहे हैं।
दो विभागों की मौन सहमति
शिकायत के बाद दो विभागों की मौन सहमति पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। एक तो नगर निगम से निर्धारित अनुमति लेने के बाद ही कोई निर्माण कार्य करा सकता है। इस संबंध में नगर निगम शहर के उस जगह पर निर्माण कार्य का सुध नहीं ले सका। जहां पर निगम के अधिकारी दिनभर में कई बार पहुंचते हैं।
इनका कहना है
यहां पर सीमांकन के लिए दो पक्षों ने आवेदन लगाया था। उक्त जगह पर नजूल की भूमि भी है। इस संबंध में जांच की जा रही है। अभी निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है। जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
- संदीप श्रीवास्तव, नजूल तहसीलदार
 

Created On :   20 Aug 2021 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story